Success Story: आज की ये कहानी शुरू करने से पहले आपको एक कहावत याद होगी। कहते हैं कि पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं, ऐसी ही कहानी है बैंगलोर के सुहास गोपीनाथ की। सुहास को अपने स्कूल टाइम से ही कंप्यूटर में रूचि जगी।
कंप्यूटर ना होने की वजह से वे कंप्यूटर नहीं सीख पा रहे थे, तब उन्होंने इसका भी रास्ता निकाल लिया और कंप्यूटर सीख गए। जब वे 13 साल के हुए, तो अपनी कंपनी स्टार्ट करना चाहते थे, लेकिन वे 18 साल के नहीं हुए थे।
इसलिए भारत का कानून उन्हें कंपनी शुरू करने की इजाजत नहीं दे रहा था। तब उन्होंने अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में ग्लोबल इनकॉर्पोरेशन की स्थापना की और वे सबसे कम उम्र के सीईओ बन गए।
कब और कैसे मिली कंपनी बनाने की प्रेरणा?(Success Story)
ग्लोबल्स इंक वास्तव में एक बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी है, जो मोबाइल और साइबर सिक्योरिटी के प्रोडक्ट्स बनाती है. सुहास गोपीनाथ को दुनिया का सबसे कम उम्र का सीईओ होने का खिताब हासिल है। सुहास गोपीनाथ ने साल 2010 में दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बिल गेट्स से मुलाकात की थी। तकनीक की दुनिया में गोपीनाथ की दिलचस्पी पहले से ही थी।
अपने पैरों पर खड़े हुए(Success Story)
सुहास गोपीनाथ 9वीं क्लास में पढ़ रहे थे तभी उन्होंने फ्रीलांस वेब डिजाइनर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। कई लोगों के लिए फ्री में वेबसाइटें बनाईं। इस दौरान पहली बार सुहास ने 100 डॉलर कमाये, जिससे उनका उत्साह बढ़ा और अगले ही साल अपनी कंपनी शुरू की – ग्लोबल्स इंक।
ग्लोबल्स इंक की सेवा(Success Story)
पिछले दो दशक में ग्लोबल्स इंक कॉरपोरेशन एक मल्टीनेशन कंपनी बन चुकी है। इस कंपनी के उत्पाद दुनिया के कई देशों में उपलब्ध हैं। कंपनी के ब्रांच ब्रिटेन, इटली, स्पेन, अमेरिका में हैं। यह तकनीकी सेवा प्रदान करने में अग्रणी कंपनी मानी जाती है। कंपनी के स्टाफ विशेषज्ञता और उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं। कंपनी के पास सौ से अधिक स्टाफ हैं।
ये भी पढ़ें:
Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि
Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल
Sawan 2023 Solah Somwar: सावन महीने में चाहते हैं दुखों से मुक्ति, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा-अर्चना
Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा
Success story, Success, Success Stories, Success story in hindi, Story, Success motivation, Success life story, Success story hindi, Suhas Gopinath success story, सफलता की कहानी, सफलता, सफलता की कहानियां, सफलता की कहानी हिंदी में, कहानी, सफलता की प्रेरणा, सफलता जीवन की कहानी, सफलता की कहानी हिंदी, सुहास गोपीनाथ की सफलता की कहानी