Ujjain Mahakal: सावन महीने के चार सोमवार बीत चुके हैं। कल पांचवा सोमवार है। बाबा की नगरी उज्जैन महाकाल में कल सावन के पांचवें सोमवार (Sawan ka Panchawe Somvar) की सवारी निकाली जाएगी।
पांच रूपों में होंगे दर्शन
इस बार पांच रूपों में महाकाल के दर्शन होंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर भगवान की 7 अगस्त को निकलने वाली पंचम सवारी में पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव और नंदी रथ पर उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
शस्त्र पुलिस बल की टुकड़ी देगी सलामी
दोपहर 3.30 बजे मंदिर के सभामंडप में भगवान चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। पश्चात भगवान नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ी भगवान महाकाल की सवारी को सलामी देगी।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: यूपी से बिहार तक खूब होगी बारिस, जानें देशभर का मौसम का हाल
Sawan ka Panchawe Somvar, Ujjain Mahakal, Mahakal, बाबा महाकाल की पांचवीं सवारी, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, mp news, mp breaking news, mp hindi news, bansal news, sawan somvar news, ujjain mahakal sawari, sawan somvar