Bhopal News: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रविवार तड़के 4 बजे भोपाल में 10 अलग-अलग जगहों पर दबिश दी है। इस कार्रवाई के दौरान 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से NIA के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, NIA को दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले से जुड़े संदिग्धों के भोपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी। यह इनपुट मामले के एक अन्य आरोपी से हुई पूछताछ में मिला था, जो छत्तीसगढ़ से जुड़ा है। टीम इसी आरोपी को लेकर देर रात भोपाल पहुंची थी।
जहांगीराबाद से महिला को हिरासत में लिया
NIA की टीम ने भोपाल के जहांगीराबाद में छापामार कार्रवाई के दौरान एक महिला समीना और उसके देवर शोएब को भी हिरासत में लिया है। बताया गया है कि NIA को मुख्य रूप से समीना की ही तलाश थी। उससे भोपाल में ही पूछताछ की जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: यूपी से बिहार तक खूब होगी बारिस, जानें देशभर का मौसम का हाल
Bhopal News, Bhopal NIA News, NIA News, भोपाल में NIA ने 10 जगह मारी रेड, दिल्ली से जुड़े मामले को लेकर कार्रवाई, NIA raids 10 places in Bhopal, action related to case related to Delhi, भोपाल समाचार, भोपाल एनआईए समाचार, एनआईए समाचार