चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह में शामिल चार लोगों को पकड़ा और 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि यह बरामदगी फिरोजपुर पुलिस की खुफिया इकाई द्वारा दो अलग-अलग अभियानों में की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्करों के पास से तीन पिस्तौल भी बरामद की हैं।
महानिदेशक ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह 2023 की सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी में से एक है। गोपनीय सूचना के आधार पर दो अलग-अलग अभियानों में मादक पदार्थ के चार तस्करों को पकड़ा गया और उनके पास से 77 किलोग्राम हेरोइन और तीन पिस्तौल बरामद की गई।’
उन्होंने बताया कि तस्कर पंजाब में बड़े पैमाने पर सीमा पार और अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल थे। यादव ने कहा कि बरामदगी के संबंध में फाजिल्का में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गये।
ये भी पढ़ें:
Today History: आज ही के दिन जन्मी थी भारत की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी, जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष ने फिर दी बहिष्कार की चेतावनी
West Bengal: सियालदह समेत बंगाल के 37 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर