Trending News: जल ही जीवन है ये तो आप जानते ही होंगे, पर बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे की जरुरत से ज्यादा पानी पीना जानलेवा हो सकता है। बता दें कि पीने वाला पानी भी किसी इंसान के पेट में जाकर जहर बन सकता है और उसकी जान ले सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका में चौकाने वाला घटना घटी है। जिस खबर के बाद सभी लोग हैरान है। एशले समर्स नाम की महिला की अधिक मात्रा में पानी पीने की वजह से मौत हो गई है।
यूनिलैड नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला छुट्टियां मनाने के लिए अपने परिवार के साथ मॉन्टिसेलो के पास स्थित लेक फ्रीमैन गई हुई थी। जहां अचानक से उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे चक्कर आने लगे, सिरदर्द होने लगा और प्यास लगने की भी शिकायत की।
ऐसे में उसने बिना कुछ सोचे समझे पानी पीना शुरू कर दिया और करीब 20 मिनट में ही एक-एक कर आधा-आधा लीटर पानी की चार बोतलें पी गई। जब शाम को वह घर पहुंची तो गैराज में पहुंचते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी.
इसके बाद घरवाले उसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन महिला की जान नहीं बचा पाएं। डॉक्टर ने बताया कि हिला के शरीर में पानी जहर बन गया था और दिमाग में सूजन हो गई थी। साथ ही डॉक्टय ने यह भी बताया कि महिला के शरीर में बहुत अधिक पानी हो गया था, जबकि पर्याप्त मात्रा में सोडियम नहीं था।
पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है
ऐसा कहा जा रहा है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब अधिक मात्रा में पानी पीना किसी के लिए जानलेवा साबित हुआ हो गया हो। बल्कि हाल ही में मिशेल फेयरबर्न नाम की एक टिकटॉक इंफ्लूएंसर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उसने 12 दिन तक लगातार 4-4 लीटर पानी पिया था, जिसकी वजह से उसे सोडियम डेफिसिएंसी नाम की बीमारी हो गई थी। हालांकि समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई थी।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ का एक और बड़ा वादा, मध्य प्रदेश में लागू होगा पंचायत राज
AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायबरेली ने जूनियर रेजिडेंट के पद पर निकाली भर्ती, यहाँ करें आवेदन
Trending News, Viral News, OMG News, Social Media News