लाइफस्टाइल। Friendship Day Gift Ideas: जैसा कि, आप जानते है आने वाले दिन 6 अगस्त 2023 को जहां पर अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस यानी फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है वहीं पर इस मौके पर दोस्ती के त्योहार को मनाने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ स्पेशल करते ही है। अगर आप भी सच्ची दोस्ती पर विश्वास रखते है और अपने बेस्ट फ्रेंड को तोहफा देने की सोच रहे है तो आपको ये आर्टिकल पढ़ना जरूरी है। आइए जानते है,
कहां-कहां मनाया जाता है मित्रता दिवस
यहां पर अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस जहां पर भारत में सच्चे दोस्तों के बीच मनाया जाता है वहीं पर यह बांग्लादेश, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया में भी 6 अगस्त को ही मनाया जाता है। इस दिन पर अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और उसे यादगार बनाने का दिन होता है, अपने खास दोस्त को आप प्यारा सा गिफ्ट देकर खुश कर सकते है देखिए लिस्ट यहां।
1-मेमोरी बुक (Memory book)
आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने खास दोस्त को स्पेशल महसूस कराने के लिए एक अच्छा सा मेमोरी बुक गिफ्ट कर सकते है। इसमें आप अब तक की यादों का पिटारा रख सकते है। इसमें बचपन, कॉलेज, ऑफिस की कुछ अच्छी और फनी फोटोज़ इकट्टा करें और उसकी एक बुक तैयार करवाएं।
इसकी जगह आप इन फोटो का एक फ्रेम तैयार कर सकते है जिसमें कई फोटोज एक जगह पर काफी अच्छे लगते है।
2-हैंड क्राफ्टेड आइटम (Hand Crafted Item)
फ्रेंडशिप डे का मौका दोस्तों के लिए बेहद खास होता है इस मौके पर आप खुद से तैयार गिफ्ट अपने खास दोस्त को दे सकते है। इसमें कोई वॉल हैंगिंग आइटम या ऑफिस डेस्क पर डेकोरेट करने वाला कोई आइटम आ जाएगे जो दोस्त के लिए उपयोगी होता है।
3-पर्सनलाइज्ड गिफ्ट (Personalized Gift)
दोस्तों के लिए आज कल के चलन के मुताबिक पर्सनलाइज्ड गिफ्ट भी फायदेमंद हो सकते है इसमें आप अपने दोस्त की खास तस्वीर को मग या फिर व्हाइट टी शर्ट पर प्रिंट कर गिफ्ट कर सकते है। इसके अलावा पेटिंग के तौर पर अपने दोस्त का स्कैच बनाकर भी उसे गिफ्ट आप दे सकते है। इसे लेकर आपका दोस्त बेहद खुश होगा।
4-फोटो कैलेंडर बनवाएं (Photo Calendar)
दोस्त के लिए शानदार गिफ्ट में से एक फोटो कैलेंडर भी होता है जिसमें आप आप अपने दोस्तों के साथ अच्छी सी 12 फोटोज़ सेलेक्ट कर उसका कैलेंडर बनवा सकते हैं। इस कैलेंडर वाले गिफ्ट में वॉल कैलेंडर से लेकर टेबल कैलेंडर तक के ऑप्शन होते है जो दोस्त के लिए बेस्ट गिफ्ट में से एक होगा। यकीन मानिए ये गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा।
5-गैजेट्स (Gadgets)
इस बार के फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्त को कोई यूजफुल गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे- ईयरफोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच। ये सारे आइटम्स ऐसे हैं, जिन्हें वो जब भी इस्तेमाल करेंगे आपको याद करेंगे।
यह भी पढ़ें
Chandramukhi 2 New Poster: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, चंद्रमुखी 2 से कंगना का पहला लुक आया सामने
Dharmendra-Jaya Talk: आज भी जया बच्चन को गुड्डी कहते हैं धर्मेंद्र, जानिए ये पुराना रोचक किस्सा
Government Job: सेंट्रल रेलवे में 1303 पद पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
Nitin Desai Death Update: नितिन देसाई सुसाइड केस पर बड़ा अपडेट, पत्नी ने पुलिस से की शिकायत
Unique Friendship Day Gift, friendship day gift ideas, useful gifts for friends, friendship day gift items, फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइडियाज, फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइटम्स