भोपाल। MP Elections 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राज्य निर्वाचन आयोग और राजनैतिक दलों की तैयारियां भी तेज होती जा रही हैं। एक तरफ प्रदेश में वोटर लिस्ट में मतदाताओं का नाम जोड़ने-हटाने और संशोधन का काम 2 अगस्त से शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों से मतदाता सूची में पुनरीक्षण के कार्य में तेजी से लग जाने का आग्रह किया है।
आपत्ति करने के निर्देश
कमलनाथ ने पदाधिकारियों को बोगस मतदाताओं के पंजीयन पर आपत्ति करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, विरोधी दल पर फर्जी मतदाता बनाकर बोगस वोटिंग कराने के षड्यंत्र का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने कहा है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 31 अगस्त तक चलेगा। अगर सही मतदाता सूची नहीं बनी तो पार्टी के सामने लक्ष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण जरूरी है।
कांग्रेसियों को इच्छाधारी हिंदू बताया
इधर, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसियों को इच्छाधारी हिंदू बताया है। दरअसल, छिंदवाड़ा में पांच से सात अगस्त के बीच होने वाले बागेश्वर धाम की रामकथा के आयोजन पर सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी लोग इच्छाधारी हिन्दू हैं।
चुनाव के समय ही आती है याद
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को कथा करवाने और मन्दिर जाने की याद चुनाव के समय ही आती है। तो वहीं उन्होंने कांग्रेस को सीजनेबल हिंदू भी बताया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ट्विटर और टीवी तक सिमट कर रह गई है। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति सिर्फ जातियों में विभाजन तक ही है।
यह भी पढ़ें-
Anju News: अंजू पर पूछे जे रहे सवालों से परेशान हुए पिता, दिया बड़ा बयान
Sri Lanka Tourist Destination: श्रीलंका में घूमने की खूबसूरत जगहें, ये हैं टॉप 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन
Shujalpur News: बच्चों के लिए निःशुल्क कैंप, हार्ट की जांच के साथ नि:शुल्क सर्जरी पंजीयन भी होगा
mp elections 2023, kamal nath, kamal nath letter, mp congress, congress, mp home minister, statement, narottam mishra