रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी संभागों में युवाओं से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रायपुर और बिलासपुर संभाग के बाद कल दुर्ग जिले के युवाओं से मुलाकात करेंगे।
इस भेंट-मुलाकात के दौरान सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के विकास में युवा ऊर्जा का सदुपयोग, विकास की संभावनाओं, नवाचार, युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की नीति, योजनाओं और उनके क्रियान्वयन तथा उपलब्धियों पर अपनी बात रखेंगे और युवाओं के जिज्ञासाओं और सवालों के जवाब भी देंगे।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम
युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी और दुर्ग जिले के युवा, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य युवा भी मुख्यमंत्री से सीधे बात करेंगे। कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे।
हाईटेंशन लाइन पर चढ़ी युवती
आपको शोले फिल्म में धर्मेंद्र का वो सीन तो याद होगा। जिसमें वो बसंती के लिए टंकी पर चढ़ जाते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के पेंड्रा की बसंती, हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गई। दरअसल कोडागार गांव में किसी बात के खफा होकर युवती हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गई।
प्रेमी भी टॉवर पर चढ़ गया
लोगों के मान-मनौव्वल के बाद भी वो नहीं मानी तो उसका प्रेमी भी टॉवर पर चढ़ गया। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बात हुई। जिसके बाद युवती मानी और दोनों नीचे उतरे। मामला गरमाता देख युवक मौके से फरार हो गया। तो वहीं पुलिस युवती को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
नवापारा गांव का है पूरा मामला
अनिता भैना जो पहले से शादीशुदा है और गौरेला के नेवरी नवापारा गांव की रहने वाली थी। पिछले 2 दिन पहले ही पेंड्रा के कोडगार गांव में रहने वाले मुकेश भैना के घर पहुंची थी। 2 दिन युवती मुकेश भैना के साथ ही रही थी और पहले से ही दोनो का प्रेम प्रसंग चल रहा था कि अचानक गुरुवार की दोपहर किसी बात को लेकर दोनों में मामूली तनातनी हुई इसके बाद क्या था।
ग्रामीण घटनास्थल पर हुए एकत्रित
अनिता नाराज होकर घर से निकल गई और घर से दूर खेत में लगे एक हाईटेंशन टावर लाइन में चढ गई। टॉवर के बिल्कुल ऊपर में जाकर बैठ गई। जब कुछ ग्रामीणों की नजर टॉवर पर पड़ी तो वे युवती को पहचान नही पाए। दूर से ही आवाज लगा कर उसे नीचे उतारने का प्रयास करने लगे।
फिर बाद में देखते ही देखते हाईटेंशन टावर पर युवती को चढ़ा देख ग्रामीणों को धीरे धीरे टावर के चारों ओर काफी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे। इस बीच युवक मुकेश भैना भी टावर के पास पहुंचा जैसे ही उसे समझ आया कि टावर में चढ़ी युवती अनिता है।
युवती को नीचे उतारने के लिए किया गया प्रयास
तो वह भी टॉवर में चढ़ गया और उसे नीचे उतारने की कोशिश में लगातार बात करता रहा। काफी प्रयास के बाद वह दोनों टावरों के मध्य में आ कर बैठ गए। कुछ देर आपस में चर्चा की और युवक-युवती दोनो टावर से नीचे उतर गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर पेंड्रा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद युवक मौके से भाग गया। युवती को पुलिस पूछताछ के लिए पेंड्रा थाना ले गई है। राहत की बात तो यह रही कि हाईटेंशन पावर में विद्युत प्रवाह लगातार जारी था राहत देने वाली बात यह थी की विद्युत का प्रवाह होने के बावजूद कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
ये भी पढ़ें:
Nitin Chandrakant Desai Case: पुलिस को देसाई के कार्यालय से मिला वॉयस नोट, जानें क्या हुआ खुलासा
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Aaj ka Panchang: कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, शुकवार का दिन, क्या कहता है आज का पंचांग