नई दिल्ली। Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023: अधिकमास की दूसरी संकष्टी चतुर्थी आज शुक्रवार यानि 4 अगस्त को है। वैसे तो भगवान गणेश की पूजा के लिए संकष्टी चतुर्थी व्रत हर महीने आता है, लेकिन आज की संकष्टी चतुर्थी बेहद खास है, क्योंकि अधिकमास की ये चतुर्थी तीन साल में एक बार आती है। इसलिए यदि आप भी अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो भगवान गणेश के लिए ये व्रत जरूर रखें। साथ ही आज ये ती खास उपाय करना न भूलें।
आपको बता दें तीन साल में आने वाला ये बिभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत 2023 (Vibhuvana Sankashti Chaturthi Vrat 2023) अधिकमास में कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि आज रखा जाएगा। इस व्रत को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से विघ्नहर्ता भगवान गणेश सभी कष्टों को दूर करते हैं। गणेश जी की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ ही जीवन में खुशियां आती हैं। चलिए जानते हैं इस दिन के विशेष उपाय क्या हैं।
विभुवन संकष्टी चतुर्थी 2023 उपाय (Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023 Upay)
विभुवन संकष्टी चतुर्थी पर घर के पूजन स्थल पर श्रीगणेश यंत्र की स्थापना करें। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
1 विभुवन संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए गुड़ की 21 गोलियां को दुर्वा घास के साथ अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।
2 विभुवन संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की पूजा के बाद बप्पा को देसी घी और गुड़ का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां दूर होकर धन लाभ होता है।
विभुवन संकष्टी चतुर्थी महत्व (Vibhuvana Sankashti Chaturthi Significance)
विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। विधि-विधान से गणेश की पूजा करने पर भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं। गणेश की पूजा करने से कुंडली में बुध की स्थिति भी मजबूत होती है। कुंडली में राहु और केतु का अशुभ प्रभाव झेल रहे लोगों को ये उपाय जरूर करना चाहिए। विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से जीवन में सकारात्मकता आती है।
विभुवन संकष्टी चतुर्थी तिथि मुहूर्त (Vibhuvana Sankashti Chaturthi Muhurat)
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 04, 2023 को 12:45 पीएम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त – अगस्त 05, 2023 को 09:39 एएम बजे
यह भी पढ़ें:
MP News: सीएम शिवराज का दमोह दौरा स्थगित, लाड़ली बहना सम्मेलन की हो रही थी तैयारियां
Aaj ka Panchang: कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, शुकवार का दिन, क्या कहता है आज का पंचांग
IND vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में हारा भारत, वेस्टइंडीज ने जीता रोमांचक मुकाबला
Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023, Sankashti Chaturthi 2023, Sawan Sankashti Chaturthi 2023, Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023, Ganesh Puja,गुड़ की 21 गोलियों का उपाय, संकष्टी चतुर्थी 4 अगस्त 2023, अधिकमास की संकष्टी चतुर्थी, बिभुवन संकष्टी चतुर्थी 2023