Career Tips: सफलता कुछ मिनटों या फिर एक दिन में नहीं मिलती इसके लिए सही रणनीति बनानी होती है। अक्सर सभी लोग करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास में रहते हैं कि ज्यादा मेहनत करें और बेहतर परफॉरमेंस दें।
पर सही बात तो यह है कि ज्यादातर लोग इस सपने को पूरा करने के लिए करियर में आगे बढ़ने के लिए कुछ विशेष बातों पर ध्यान ही नहीं दे पाते। जिससे एक्सपेक्टेशंस पूरी नहीं होती है। हालांकि अगर काम करने के तरीके में कुछ जरूरी आदतों को शामिल कर लें तो आगे बढ़ने में भी मदद मिलेगी-
मूल्यांकन करें
करियर में उच्चाइयों तक पहुंचने के लिए अपना मूल्यांकन खुद करें। जितना स्वयं की परफॉर्मन्स को बेहतर तरह से समझ सकतें हैं उतना दूसरा कोई नहीं समझ सकता।
अपना मूल्यांकन खुद से करने से कमियों को पहचानने में मदद मिलेगी। इस तरीके से परफेक्ट तरह से काम करने की आदत भी पड़ेगी।
रिस्क लें
किसी भी काम को करने से घबराएं नहीं। कई बार लोगों की आदत हो जाती है कि वे एक ही जैसी स्थिति में काम करने के आदि हो जाते हैं, वो इस कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना नहीं चाहते हैं।
इससे वे किसी नए काम को करने का रिस्क नहीं ले पाते। यह आदत उनके करियर के सक्सेस में बाधा ला सकती है।
इस आदत को बदलें और रिस्क लेना सीखें।
स्पेशलिस्ट बनें
जिस क्षेत्र में काम कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। ताकि किसी भी तरह के टॉपिक में समस्या आने पर उसे खुद हल कर सकें। बेहतर जानकारी होने से दूसरों की मदद भी की जा सकती है।
इससे लोगों और मैनेजमेंट पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। ये स्किल करियर को सुरक्षित रखने और सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाती है।
सेल्फ कॉफिडेंस
विश्वास सफलता की पहले सीढ़ी कही गयी है। अगर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस सही नहीं है तो कितनी भी जानकारी हो करियर में आप बेहतर तरह से परफॉर्म नहीं कर पाएंगे।
इसलिए कॉन्फिडेंस मजबूत रखें इसका फायदा जॉब के दौरान किसी भी कैंडिडेट को जरूर मिलता है।
दूसरों की बातो को समझें
नौकरी में दूसरो की बातों को नजरअंदाज न करें इसका व्यक्तित्व और नौकरी दोनों पर ही गलत प्रभाव पड़ता है। अन्य किसी को सुनने और महत्व देने से जानकारी मिलेगी।
जो बातें नहीं पता है उन्हें समझ सकेंगे और ठीक तरह से जॉब कर सकेंगे. यह स्किल भी नौकरी के दौरान बेहद जरूरी है.
अपनी बात रखना सीखें
जब तक नौकरी के दौरान अपनी बात नहीं रखेंगे तब तक दूसरा कोई भी समस्या का आकलन नहीं कर सकता। ये करियर के लिए बहुत जरूरी है।
एक काम पूरा होने पर मैनेजमेंट को बताएं और दूसरे काम पर बात करें। बातो को अच्छी तरह रखने से काम के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा और सफलता हासिल करने में भी ये आदत मददगार साबित होगी।
ये भी पढ़ें:
IND vs WI 1st T20: भारत-वेस्टइंडीज़ का पहला टी20 मैच आज, जानें कैसे देखें लाइव?
Former CM Raman Singh: पूर्व सीएम रमन सिंह दिल्ली AIIMS में भर्ती, ट्वीट कर दी जनकारी
MP Elections 2023: बीजेपी अब “दृष्टि पत्र” से करेगी घोषणा, मंडल में रखी जाएंगी सुझाव पेटियां
Career Tips, Career Advice, Successful Career tips