Aaj Ka Mudda: 2023 के चुनावी दंगल में हर एक सिपाही मजबूत हो, इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस की तैयारियां नेक्स्ट लेवल पर जा चुकी हैं। कांग्रेस में चुनावी समितियों की घोषणा के बाद ये साफ है कि चुनावी कमान पूरी तरह से कमलनाथ के हाथ में हैं। चाहे बात टिकटों के बंटवारे की हो या फिर चुनावी प्रबंधन की, पूरी बागडोर पीसीसी चीफ कमलनाथ के हाथ ही है।
कांग्रेस में कमलनाथ ही सर्वेसर्वा
नाथ के नेतृत्व वाली कमेटी पहले टिकट बंटवारे की रुपरेखा तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी। बीते 3 दिनों से दिल्ली में चल रहा मंथन यही इशारा कर रहा है कि इस बार एमपी कांग्रेस में हर एक टिकट पर कमलनाथ ही मुहर लगाएंगे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी कई मौकों पर ये कह चुके हैं कि नाथ ही सर्वेसर्वा हैं।
23 का मंथन
कांग्रेस में नाथ सर्वेसर्वा हैं। वहीं बीजेपी में संगठन सर्वोपरि माना जाता है इसलिए कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के दिग्गज भी मोर्चा संभाल रहे हैं। नरेंद्र सिंह तोमर ने उज्जैन में संभागीय बैठक ली और बुंदेलखंड में कैलाश विजयवर्गीय ने नब्ज टटोली है।
माना जा रहा है कि स्थानीय नेताओं के साथ दावेदारों की कुंडली पर मंथन किया जा रहा है। कांग्रेस की तरह बीजेपी भी पूरी तरह से आश्वस्त है कि इस बार फिर बीजेपी सरकार बनने जा रही है।
इस बार बचेगा या कटेगा टिकट ?
बीजेपी और कांग्रेस में चल रहा मंथन बता रहा है कि चुनावी तैयारी अब पूरी तरह उम्मीदवारों पर आकर टिक गई है। ये इस बात की ओर भी इशारा करती है कि कई नए चेहरों को टिकट मिल सकता है और पुराने चेहरों का विकेट भी गिर सकता है।
ये भी पढ़ें:
MP News: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीते की मिली बॉडी, अब इतनी रह गई चीतों की संख्या
Eye Flu Exercise: आई फ्लू को रोकने में मदद करेगी ये आसान एक्सरसाइज, जानिए इसके बारे में
Jatmai Temple: जतमई मंदिर दर्शनीय पर्यटन स्थल, जहां देशभर से बड़ी संख्या में आते हैं सैलानी