Dream Girl 2 Trailer: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) के ट्रेलर को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ है। जहां धांसू ट्रेलर में आयुष्मान, पूजा के किरदार में बेहद अच्छे लग रहे है।
एक्टर आयुष्मान ने शेयर किया ट्रेलर वीडियो
आपको बताते चलें, बीते दिन रिलीज हुए ‘ड्रीम गर्ल 2’ के ट्रेलर वीडियो को पोस्ट करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा, “लाइफ की सबसे खतरनाक परफॉर्मेंस देने जा रहा हूं। प्यार जरूर देना।
“‘ड्रीम गर्ल 2’के इस ट्रेलर में शुरुआत में दिखाया जाता है कि ‘परम’ बने आयुष्मान खुराना अपने पिता अन्नू कपूर के कहने पर ‘पूजा’ की आवाज निकालकर पहले क्रेडिट कार्ड वाले को चूना लगाते हैं, इसके बाद आयुष्मान अपने प्यार अनन्या को पाने के लिए लड़की का भेष बनाकर लोगों को खूब उल्लू बनाते हैं।
यहां देखें ट्रेलर
ट्रेलर पर फैंस हुए खुश
आपको बताते चलें, ट्रेलर के सामन आने पर फैंस से जमकर रिएक्शन सामने आ रहे है एक यूजर ने लिखा, “केवल आयुष्मान ही यह कर सकते थे।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत मस्त ट्रेलर था। अब तो मूवी के लिए इंतजार और भी बढ़ गया है।” एक और यूजर ने आयुष्मान खुराना की फिल्म को लेकर लिखा, “ट्रेलर मनोरंजक और मजेदार लग रहा है और आयुष्मान हमेशा की तरह आग लगा रहे हैं। काफी समय बाद अनन्या भी अच्छी लग रही हैं।”
आपको बताते चलें, फिल्म ड्रीम गर्ल की सीक्वल है जो 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Aaj Ka Panchang: अधिकमास की पूर्णिमा तिथि पर क्या है राहु काल, पढ़ें आज का पंचांग
Aaj Ka Mudda: शाह बोले कार्यकर्ता ही खास, एपमी बीजेपी को “शाही” मंत्र
MP News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी मार्कशीट बनाने वाली गैंग का खुलासा, जानिए पूरा मामला
साइबर ठगों का शिकार हुई नागपुर की महिला बैंक मैनेजर, ऑनलाइन सामान बेचने के लिए डाला था विवरण
“Dream Girl 2, Dream Girl 2 trailer, Dream Girl 2 ayushmann khurrana, ananya panday, ayushmann khurrana, dream girl 2 trailer out, reaction on dream girl 2 trailer,