भोपाल। CM Teerth Darshan Yojana: एमपी में आज से तीर्थदर्शन यात्रा शुरू हो रही है। मध्य प्रदेश के बुजुर्गों के लिए आज तीर्थ यात्री भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। जिसमें 18 हजार यात्रियों को धार्मिक यात्रा का लाभ मिलेगा। आपको बता दें ये ट्रेन 15 अक्टूबर तक राज्य के अलग—अलग जिलों से 29 ट्रेनें रवाना होंगी। जगन्नाथपुरी यात्रा के लिए 5 अगस्त तक ऐसे अप्लाई करें।
इस दिन लौटेगी पहली ट्रेन
आपको बता दें आज रवाना होने वाली पहली ट्रेन 5 दिन बाद यानि 7 अगस्त के लौटेगी। आज की ट्रेन इंदौर, धार, शाजापुर और नर्मदापुरम जिले के बुजुर्गों को दर्शन कराने रामेश्वरम के लिए लेकर जाएगी। पहले ट्रेन में 630 तीर्थ यात्री रवाना होंगे।
ये रहा तीर्थ यात्रा शेड्यूल (CM Teerth Darshan Yojana Schedul)
2 अगस्त 2023 को रामेश्वरम और द्वारका के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से तीर्थ-यात्री रवाना होंगे। इसके बाद श्रद्धालु कामाख्या, काशी (वाराणसी), जगन्नाथपुरी, अयोध्या, हरिद्वार, शिर्डी, अमृतसर एवं बाबा साहेब अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर के लिए 7, 10, 16, 18, 22, 24, और 31 अगस्त, 1, 5, 6, 8, 13, 14, 16, 19, 22, 24, 27 और 30 सितम्बर, 2, 5, 8 और 10 अक्टूबर को तीर्थ यात्रा करेंगे।
जगन्नाथपुरी यात्रा के लिए करें अप्लाई
आपको बता दें आज की यात्रा के बाद यादि आप जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक हैं, तो 5 अगस्त तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं हरिद्वार के लिए 13 अगस्त, अमृतसर के लिए 20 अगस्त और द्वारकापुरी तीर्थयात्रा के लिए 3 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
इस दिन निकलेगी तीर्थ दर्शन यात्रा की लॉटरी
आपको बता दें आवेदन की लास्ट डेट खत्म होने के 2 दिन बाद लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में जिसका नाम आएगा उसे ही तीर्थ दर्शन यात्रा पर भेजा जाएगा। इस योजना में आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इस योजना के लिए जरिए बुजुर्गों को फ्री में यात्रा कराई जाती है।
CG News: सीएम बघेल चिटफंड निवेशकों को करेंगे राशि ट्रांसफर, कांग्रेस का संकल्प शिविर आज से शुरू
West Bengal: बंगाल की खाड़ी में नौका पलटी, इस तरह बचाई गई जान
1अगस्त 2023 से इन नियमों में हो गए हैं बड़े बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ेगा सीधा असर