Parenting Tips: बच्चे जहां पर छोटे और भगवान का रूप होते है वहीं पर बचपन में जिस सांचे में बच्चे को ढालते है उसमें ही ढल भी जाते है लेकिन इन दिनों बच्चों के प्रति भी अपराध के आंकड़े बढ़ रहे है। इसका कारण बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी नहीं होना।
मासूम को गुड-बैड टच के बारे में बताए पैरेंट्स
आपको बताते चलें, 4-5 साल की उम्र के बच्चों के लिए पैरेंट्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि, वे बच्चे को इस कच्ची उम्र में ही गुड टच और बैड टच के बारे में समझाएं। कई बार ऐसा होता है, बच्चों को लाड़ -प्यार के बहाने ही कोई ले जाता है लेकिन मासूम को नहीं पता होता है वहीं आप भी नहीं जानते है सामने वाले शख्स के विचार सही है या फिर खराब। इसलिए बच्चों को अंडरगार्मेंट या स्विमसूट रूल्स (Undergarment Rules) बताना बहुत जरूरी है।
जाने क्या होते है अंडरवियर या स्विमसूट रूल्स
अगर आप पेरेंट्स है तो आपको चाहिए कि, आप अपने बच्चे को अंडरवियर नियम के बारे में बताएं, इसमें नियम में आपको बच्चे को ये सिखाएं कि उनके शरीर के जो हिस्से स्विमसूट या अंडरगारमेंट्स से कवर होते हैं वे उनके प्राइवेट पार्ट्स हैं। जिसे उनके और उनके पेरेंट्स के अलावा कोई छू नहीं सकता है।
साथ ही बच्चों को समझाएं कि, कोई शख्स अगर कोई ऐसा करता है तो फौरन अपने पेरेंट्स को आकर बताएं। किसी व्यक्ति द्वारा गले लगाना, किस करना अगर उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है, तो न बोलना सिखाएं।
बच्चों को नमस्ते करना सिखाएं
बच्चे से जानें उनकी एक्टिविटी
आपको बताते चलें, बच्चे को हमेशा सुरक्षित महसूस कराते हुए हर चीज शेयर करने की बात कहें, जब भी बच्चा खेल कर या कहीं बाहर से आए, तो उसके साथ बैठें, उससे आज की एक्टिविटी के बारे में जानें। अगर वह किसी व्यक्ति से डरता है या पसंद नहीं करता तो उसका कारण जानने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें
ED Raid: हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल के परिसरों पर ईडी का छापा, जानिए पूरा मामला
1अगस्त 2023 से इन नियमों में हो गए हैं बड़े बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ेगा सीधा असर
Mumbai News: अकासा एयरलाइन में 20वां विमान हुआ शामिल, अब इंटरनेशन उड़ानों की मिल सकती है अनुमति
August Panchak 2023: सावधान! कल इतने बजे से शुरू हो रहे हैं पंचक, पांच दिन तक ये काम होंगे वर्जित
MP Weather Forcast: करवट लेता मौसम, एमपी में कैसा रहेगा अगले 24 घंटों का हाल