नई दिल्ली। इस्पात मंत्रालय के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले पहली ‘इंडिया स्टेनलेस-स्टील प्रदर्शनी 2023’ में लगभग 8,000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईएसएसडीए) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह तीन-दिवसीय कार्यक्रम बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू होगा।
स्टेनलेस स्टील उद्योग से 8,000 पेशेवर होंगे शामिल
इसमें स्टेनलेस स्टील उद्योग से संबंधित करीब 8,000 पेशेवर शामिल होंगे। स्टेलनेस स्टील उद्योग की संस्था ने कहा कि एक्सपो में स्टेनलेस स्टील क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण लागत सामग्री, प्रसंस्करण मशीनरी, तैयार उत्पादों और जरूरी मध्यवर्ती प्रसंस्करण तकनीकों से संबंधित मुद्दे उठाए जाएंगे।
मुख्य अतिथि होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय इस्पात एवं नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि होंगे। आईएसएसडीए के अध्यक्ष राजमणि कृष्णमूर्ति ने कहा कि पहली बार आयोजित होने वाली यह प्रदर्शनी स्टेनलेस स्टील उद्योग को जुड़ने, सहयोग करने और व्यापार करने का अवसर प्रदान करेगी।
बयान के मुताबिक, इस प्रदर्शनी का आयोजन वाणिज्य मंत्रालय, भारतीय मानक ब्यूरो, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, नीति आयोग, इन्वेस्ट इंडिया, रेल मंत्रालय और वर्ल्ड स्टेनलेस स्टील के सहयोग से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
MP News: 70 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश, PM आवास योजना के तहत CM Shivraj करेंगे राशि ट्रांसफर
Biju George Joseph: जयपुर के अगले पुलिस आयुक्त होगे ये IPS अधिकारी, आदेश जारी
Maharashtra News: पीएम मोदी को मिला लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, संबोधन में कही ये बात