भोपाल। 25 मार्च को देश की सियासत में चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा आ रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा समेत तमाम दिग्गज नेता मोर्चा संभाले हुए हैं।
कमलनाथ भी अपने गढ़ में सियासी जमावट में लगे हैं। यानी कह सकते हैं कि 2023 को लेकर छिंदवाड़ा सियासत का हॉट सेंटर बन चुका है। लेकिन इसको लेकर बीजेपी की क्या तैयारी है। आज हम इसी को समझने की कोशिश करेंगे।
भरे मंच से बिना लाग-लपेट के ऐसी बात कहा सिर्फ अमित शाह जैसे नेता की ही बस की बात है। उनका यही अंदाज उनको बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार करता है। और उनकी बात वजन इसलिए और बढ़ जाता है। क्योंकि वह ये बात बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ मध्यप्रदेश में कह रहे है।
शाह का नेताओं को साफ संदेश
बीजेपी के लिए आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के लिए जमीनी कार्यकर्ता ही सबसे अमह है। अमित शाह की इस घोषणा ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाया है। साथ ही इसमें बड़े नेताओं के लिए भी एक साफ संदेश छिपा था।
शाह ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह
रविवार को इंदौर में अमित शाह ने साफ कर दिया है कि एमपी बीजेपी के लिए पूरे देश में अमह है। वो यहां तक कह गए कि यदि एमपी जीत गए तो केंद्र में पचास साल तक बीजेपी रहेगी। शाह ने साफ कर दिया है 2018 की गलती दौहराने की गुंजाइश कतई नहीं है।
कार्यकर्ता ही जिताते है चुनाव
और चुनाव में दो ही मंत्र बीजेपी लेकर चलेगी। पहला बूथ पर सक्रियता और दूसरा हितग्राहियों से सतत् संपर्क इधर रविवार को जब अमित शाह अपने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे थे। तो इंदौर में ही कमलनाथ और दिग्गविजय सिंह कन्हैया कुमार के साथ आदिवासी युवा महापंचायत में आदिवासी वोट को साधने की जुगत में लगे थे।
कॉर्पोरेट शैली में बढ़ रही कांग्रेस
इसमें कोई शक नहीं है कि अमित शाह पिछले एक महीने में तीन दौरे के बाद एमपी बीजेपी का चुनाव एक लय में नजर आने लगा है। इधर कांग्रेस में भी कमलनाथ कॉर्पोरेट शैली में आगे बढ़ने की कोशिश में लगे है। जाहिर है इस बार चुनाव सियासत के विद्यार्थी के लिए भी एक केस स्टडी बन सकता है।
गृह मंत्री अमित शाह से मिले पंकज संघवी
इंदौर। गृह मंत्री अमित शाह से मिले इंदौर के बड़े कांग्रेसी नेता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये पंकज संघवी है। पंकज संघवी ने गुलदस्ता देकर अमित शाह का स्वागत किया। और कुछ देर ही सही गुफ्तगू भी की ये मुलाकात अमित शाह के इंदौर दौर के वक्त जानापांव के नजदीक बने हैलीपेड पर हुई।
बीजेपी से नजदीकियां बढ़ने की अटकलें
खास बात यह है कि इस मुलाकात में इंदौर से सांसद शंकर लालवानी की अमह भूमिका रही है। इस मुलाकात के बाद संघवी की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ने की अटकलें तेज हो गई है। क्या सिंगवी बीजेपी में जाने वाले है। लेकिन पंकज संघवी इस मुलाकात की वजह कुछ और ही बता रहे है।
संघवी ने मुलाकात को सामान्य बताया लेकिन सियायत में किसी भी घटनाक्रम को सामान्य नहीं माना जाता। लिहाजा इस पर सियासत भी होने लगी है। बीजेपी का कहना है कि अमित से मिलने के लिए कांग्रेस नेताओं की कतार लगी है। कांग्रेस में खलबली मची हुई है।
भाई नीलू संघवी ईडी की रडार पर
वहीं कांग्रेस इसमें कुछ भी बोलने से बच रही है। चुनाव का वक्त हो मुलाकात कुछ ऐसी हो तो चर्चाएं भी तेज होती है। मुलाकत सियासी है या सामान्य यो तो वक्त ही बताएगा। लेकिन जानकार इसे इसलिए भी अमह मानते है। क्योंकि संघवी के भाई नीलू संघवी जमीन से जुड़े एक मामले में ईडी की रडार पर है। तो इंतजार कीजिए यह मुलाकात एमपी की सियासत में क्या रंग दिखाती है।
ये भी पढ़ें:
ड्रीम गर्ल 2 का नया पोस्टर रिलीज़, दिखी आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री
MP Weather Update: अगले 24 घंटे में 13 जिलों में होगी भारी बारिश! गरज-चमक के साथ Yellow Alert जारी
Weather Update: छत्तीसगढ़ में 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अर्लट
Mohammad Rafi Biggest Fan: रफी साहब का ऐसा दीवाना, जिसके पास है 85% ग्रामोफोन रिकॉर्ड कलेक्शन