जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट।
जगदलपुर। Jagdalpur Green Corridor News: अभी तक आपने ब्रेन डेड व्यक्ति के बॉडी आर्गन के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनते तो कई बार देखा होगा लेकिन इस बार बनाए गए कॉरिडोर का मक्सद कुछ और था। जी हां नक्सल प्रभावित बस्तर के एक CRPF जवान को मलेरिया से बचाने के लिए के जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज से ऐयरपोर्ट तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।
मेडिकल कॉलेन से एयरपोर्ट तक कॉरिडोर
आपको बता दें CRPF जवान के ये कॉरिडोर मेडिकल कॉलेज से एयरपोर्ट तक के लिए बनाया गया था। जवान को एयर लिफ्ट करने में ट्रैफिक का व्यवधान न आए। इसलिए ये व्यवस्था की गई। आपको बता दें जवान बीजापुर में पदस्थ था, जो घातक सेरेब्रल मलेरिया से पीड़ित है।
153वीं बटालियन में पदस्थ है जवान
जानकारी के अनुसार जवान एकन राय CRPF की 153वीं बटालियन बीजापुर में पदस्थ था। मलेरिया पीड़ित होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाकर भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर पाते हुए लाइफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा दी। बावजूद जवान की हालत में सुधार न होता देख उसे बेहतर उपचार के लिए एम्स नई दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया। मेडिकल कॉलेज डीमरापाल से जगदलपुर विमानतल के बीच ट्रैफिक का व्यवधान न आए, इसलिए ग्रीन कॉरिडोर (Jagdalpur Green Corridor News) तैयार किया गया।
सीएसपी विकास कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेकाज मेडिसिल डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ नवीन दुल्हानी द्वारा जवान का उपचार किया जा रहा है। उनके बताए अनुसार जवान की हालत काफी गंभीर है। समय पर यदि उपचार मिल जाए, तो उसकी जान बच सकती है। यही वजह है कि जवान को एअरलिफ्ट किया जा रहा है।
पहले कई जवान सेरेब्रल मलेरिया से गंवा चुके हैं जान
पहला मौका है, जब बस्तर में पदस्थ किसी जवान को बीमारी के बाद एयर लिफ्ट किया गया हो। इससे पहले कई जवान मलेरिया की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। जिसे देखते हुए इस बार ग्रीन कॉरिडोर बनाने का यह निर्णय लिया गया।
Jagdalpur Green Corridor News, CG News, CG Breaking news, CRPF Javan news