Burger King: फास्ट फूड कल्चर और शहरी जीवनशैली ने मनुष्य के खान-पान के जीवनशैली को प्रभावित किया है। लोग फ़ास्ट फ़ूड खाने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि यह सेहत के लिए काफी हानिकारक है इसके बावज़ूद लोग खान-पान की आदतों में कोई सुधार नहीं ला रहे है।
आए दिन फ़ास्ट फ़ूड को लेकर अलग-अलग तरह का वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। कोई भी रेस्तरां तभी फल-फूल सकती है जब ग्राहक और भोजनालय के बीच विश्वास मजबूत बना रहे। लेकिन ग्राहक और रेस्तरां के बीच का यह भरोसा हाल ही में अमेरिका में तब टूट गया जब ग्राहकों को कचरे में फेके हुए फ्रेंच फ्राइज परोसे।
मेजर पर आरोप लगया गया
39 वर्षीय जैमे क्रिस्टीन मेजर पर खाने के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था। आरोप ये था कि रेस्तरां में फ्रेंच फ्राइज़ को कूड़ेदान से उठाकर कंटेनर में डाल दिया गया था, जहां ताजा पके हुए फ्राइज़ रखे गए थे और फिर ऊपर से पके हुए फ्राइज़ को डंप कर दिया गया था, जो कि अपराध है।
केंद्रीय पुलिस विभाग ने घटनास्थल पर दो महिलाओं को रेस्तरां के कर्मचारियों पर चिल्लाते हुए, उन्हें धमकी देते हुए और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए पाया। बता दें कि यह दावा किया गया कि साउथ कैरोलिना में बर्गर किंग के सहायक प्रबंधक ने ग्राहकों को कचरे में फेके हुए फ्रेंच फ्राइज़ परोसे।
पुलिस ने महिलाओं को शांत रहने का आदेश दिया लेकिन जब ने अधिकारियों के अनुरोध पर शांत होने से इनकार कर दिया, तो उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर खराब आचरण का आरोप लगाया गया।
बर्गर किंग मुख्यालय ने पुलिस को दो दिन बाद फोन कर उन्हें बताया कि मेजर ने उन्हें कूड़ेदान से फ्राइज़ परोस था। जिसके बाद मेजर को हिरासत में ले लिया गया है और खाने के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़ें:
MP News: इन 19 निरीक्षकों को बनाया मानसेवी DSP, राज्य शासन का आदेश जारी, देखें लिस्ट
IDFC फर्स्ट बैंक का पहली तिमाही का लाभ 61% बढ़कर 765 करोड़ रुपये हुआ
CG News: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM आज सिंगल क्लिक से जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त
Mumbai News: RPF जवान ने चलती ट्रेन में चलाई गोली, मचा हड़कंप
MP News: एमपी की बड़ी खबरें, सीएम आज बांटेंगे नियुक्ति पत्र, भेल दशहरा मैदान में कुशवाहा महाकुंभ
French fries, Burger King, Fast food, South Carolina