रायपुर। CG Big News in Hindi: छत्तीसगढ़ की 31 जुलाई यानि आज की बड़ी खबरों में सबसे पहले संविदा कर्मचारियों की खबर है। जिसमें बीते 3 जुलाई से नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे संविदा कर्मचारी आज बच्चों के साथ माई अउ पीला रैली निकाल रहे हैं। तो वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस 2 अगस्त से संकल्प शिविर शुरू करने जा रही है।
नियमितीकरण को लेकर संविदा कर्मचारियों की विशाल रैली
सीजी में बीते 3 जुलाई से बैठे संविदा कर्मचारी आज विशाल रैली निकाल रहे हैं। आज निकाल रही इस विशाल रैली में महिलाओं के साथ—साथ बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। आज “माई अउ पिला रैली” (My Au Peela Rally) में बड़ी संख्या में कर्मचारी नारे लिखकर तख्ती लिए बैठे हैं।
2 अगस्त से शुरू होगा कांग्रेस का संकल्प शिविर
विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज कांग्रेस प्रदेश के तीन संभागों से संकल्प शिविर ( Congress’s resolution camp) की शुरूआत कर रही है। जिसमें 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।
15 दिन में 90 विधानसभाओं में होगा संकल्प शिविर
आपको बात दें 2 अगस्त यानि बुधवार से इस संकल्प अभियान (Congress Sankalp Abhiyan) की शुरूआत होने जा रही है। जिसमें सबसे पहले ये रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर संभाग से ये प्रारंभ हो रहा है। जिसमें 15 दिनों में 90 विधानसभा को शामिल किया जाएगा। इसमें हर मतदान केंद्र से 10 कार्यकर्ता भाग लेंगे। 1 विधानसभा क्षेत्र से तीन हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके लिए हर पोलिंग बूथ से 1 सोशल मीडिया समन्वयक बनाया जाएगा। इसमें सभी संकल्प शिविरों में बूथ प्रबंधन पर फोकस किया जाएगा।
CG News, CG Hindi News, “My Au Peela Rally” CG contract employees News, Congress’s resolution camp from August 2, CG Breaking