भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 2 से 3 दिन तक मानसूनी सिस्टम एक्टिव रहेगा। दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भी बारिश का दौर चलेगा। इससे ग्वालियर, चंबल, शहडोल, जबलपुर, रीवा और सागर संभाग में कहीं-कहीं तेज पानी गिर सकता है। इसके बाद प्रदेशभर में मौसम खुल जाएगा। कुछ दिन के लिए बारिश पर ब्रेक लग सकता है। 5 अगस्त से फिर से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को डिंडोरी और मंडला में मध्यम से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, भिंड, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी तेज बारिश हो सकती है।
Raksha Bandhan 2023: कैसे हुई रक्षाबंधन की शुरूआत, इन ग्रंथों में है वर्णित
अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी प्रदेश में अगले तीन दिन तक मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। तो वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग में हल्की बारिश होगी। आईएमडी के अनुसार वर्तमान में ओडिशा और आंध्रा पोस्ट के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र होने के चलते अगले दो-तीन दिन तक बारिश होगी। इसके बाद मौसम साफ रहेगा। 3 से 4 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद फिर तेज बारिश का दौर फिर से शुरू होगा।
Aaj ka Panchang: कैसा बीतेगा शुक्रवार का दिन, इतने बजे से लग रहे हैं मूल, पढ़ें आज का पंचांग
मौसम विभाग की चेतावनी – MP Weather Alert
गरज चमक के समय घर के अंदर रहें।
खिड़की दरवाजे बंद रखें।
यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
सुरक्षित आश्रय लें।
पेड़ों के नीचे शरण न लें।
कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्लग निकाल दें।
तूफान के दौरान जल निकायों से बाहर निकाल लें।
उन उपकरणों से दूर रहें जो बिजली का संचालन करते हों।
Aaj ka Rashifal: मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के साथ होंगी ये घटनाएं, जानिए अपना आज का राशिफल