Aaj Ka Mudda: चुनाव नजदीक आते ही वादे और दावों पर दंगल शुरू हो गया है. कांग्रेस जहां 2018 में किए 36 में से 34 वादे पूरे होने की बात कह रही है. वहीं बीजेपी कांग्रेस को वादों पर घेर रही है.
वादें हैं वादों का क्या
चुनावी साल है ऐसे में प्रदेश में दोनों ही दल कांग्रेस और बीजेपी वादे और दावों पर बहस कर रहे है. लेकिन इसके उल्ट महासमुंद से आई एक घटना तमाम वादों को खोखला बता रही है. इधर कांग्रेस 2018 के अपने जन घोषणा पत्र को याद दिला रही है.
कांग्रेस ने अपने वायदों का ब्यौरा जारी करते हुए बीजेपी को घेरा. कांग्रेस ने सरकार में आने के लिए 36 वादे जनता से किए, जिनमें से वो 34 वादों को पूरा करने का दावा कर रही है. लेकिन सरकार के ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान पार्टी के दावों पर ही सवाल खड़ा करता है.
डिप्टी सीएम ने कहा सिर्फ 12 वादे पूरे हुए
कांग्रेस को घेरने में जुटी बीजेपी के लिए सिंहदेव का बयान किसी मौके से कम नहीं है और पार्टी ने बिना देर किए इस मौके को बीजेपी के पक्ष में करने की कोशिश की और कहा कि कांग्रेस ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
जनता को क्या मिला वादों का फायदा
अब सवाल उठता है कि अगर कांग्रेस ने वादे पूरे किए हैं तो फिर जनता परेशान क्यों हैं और बीजेपी जो दम भर रही है. क्या उससे जनता को राहत मिलेगी या फिर दोनों ही पार्टियां वादें है वादों का क्या की तर्ज पर ये चुनाव निकाल देगी.
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: MP में बीजेपी की ‘शाही’ तैयारी, एक महीने में 2 दौरे; तीसरे की तैयारी
PM Kisan: साढ़े 8 करोड़ किसानों को पीएम मोदी की सौगात, खाते में ट्रांसफर किए इतने हजार रुपये
Chanakya Niti: बिजनेस में सफलता पाने के लिए चाणक्य की इन 3 बातों का रखें ध्यान, मिल सकता है अपार धन
Anju in Pakistan: पाकिस्तान से आया अंजू का एक नया वीडियो, नसरुल्लाह के दोस्तों संग कर रही डिनर