भोपाल। MP Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टियों अपनी कट्टर विरोधी पार्टियों के गढ़ में सेंध लगाने के लिए रणनीति तैयार करने में लगी हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को भेदने की तैयारी में बीजेपी है। इसके लिए बीजेपी द्वारा स्पेशल प्लान बनाया गया है। जिसके लिए बीजेपी स्पेशल इलेक्शन वाररूम बना रही है। आइए जानें हैं क्या है स्पेशल प्लान जिसमें बनेगा इलेक्शन वाररूम।
आपको बता दें छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है। यहां पर बीते 40 सालों से कमलनाथ का कब्जा माना जाता है, लेकिन अब यहां पर कमलनाथ को घेरने की तैयारी में बीजेपी है। यही कारण है कि बीजेपी का यहां बड़ा फोकस है। 29 लोकसभा सीटों में से छिंदवाड़ा ऐसी सीट है जहां अभी भी कांग्रेस का कब्जा है।
छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
आपको बता दें छिंदवाड़ा एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां की सभी 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। इसे महाकौशल का सबसे बड़ा राजनीतिक केंद्र माना जाता है। इतना ही नहीं यहां पर 40 साल से कांग्रेस का कब्जा है।
इलेक्शन वाररूम के लिए दिल्ली से आएंगे स्पेशल ट्रेनर ( Chhindwara Election Warroom)
छिंदवाड़ा को लेकर बीजेपी ने अलग से रणनीति बनाई है। आपको बता दें इसके लिए छिंदवाड़ा में अलग से इलेक्शन वाररूम बनाया गया है। जिसके लिए दिल्ली से कंप्यूटर और दूसरे डिवाइस मंगवाए गए हैं। इतना ही नहीं इस वाररूम की सबसे खास बात ये है कि इसमें स्पेशल ट्रेंड यानि प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर ही काम करेंगे। इस वाररूम के माध्यम से जिले के 33 मंडलों के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। जहां माइक्रो लेवल पर डाटा बेस तैयार किया जाएगा। इस वाररूम के संपर्क में तमाम बड़े नेता जुड़े रहेंगे। जिसका आज उद्घाटन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
MP Election 2023: कांग्रेस की बड़ी घोषणा, किसान कर्ज माफी रहेगी जारी, वापस होंगे किसानों पर लगे केस
MP Election 2023, mp bjp, kamalnath, chindwara news, election warroom, mp vidhansabha chunav 2023, amit shah in mp, mp news in hindi, mp breaking news