भोपाल। MP News: चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में दिग्गज नेताओं की आवाजाही भी तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 26 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है इस दौरान यहां चुनाव को लेकर फाइनल खाका तैयार हो सकता है।
टॉप लीडर्स के साथ होगा चुनावी मंथन
आपको बता दें इस बीते दिनों से लगातार अमित शाह के दौरों के साथ ही चुनावी मंथन हो रहा है। इसी क्रम में कल अमित शाह के आने पर उनकी बीजेपी के टॉप लीडर्स (BJP Top Leaders) के साथ मीटिंग होनी है। आला नेताओं के साथ होनी वाली इस बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर मंथन होगा। आपको बता दें अमित शाह के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अहम बैठक माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव का फाइनल खाका तैयार किया जाएगा। फिर भाजपा तय किए गए नेताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपकर चुनावी रण में उतारेगी।
बैठक में ये रहेंगे मौजूद
26 जुलाई को अमित शाह की होने वाली बैठक में इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
MP News in Hindi. mp Breaking news. today mp news, amit shah in bhopal, mp election 2023