भोपाल। MP News: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (MP Vidhansabha Chunav 2023) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे पार्टियों में फेरबदल जारी है। इसकी क्रम में चुनाव के पहले कांग्रेस (MP Congress) को बड़ा झटका देते हुए पूर्व प्रत्याशी ने बीजेपी (MP BJP) का दामन थाम लिया है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी खिलाड़ी सिंह आर्मो ने बीजेपी ज्वांइन कर ली है। आर्मो सीहोर विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे हैं। इन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे हैं।