Chhattisgarhia Olympics: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल को छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का दर्जा मिला है। जो किसी वरदान से कम नही है।जिससे खेल जगत में कॉफी खुशी की लहर है ।वहीं इस प्रतियोगिता को दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं।
छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में यह खेल है शामिल
वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती को शामिल किया गया हैं। इस प्रतियोगिता को राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा शुरू किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे इसी क्लब ने आयोजित करवाया था। बता दें कि इस खेल में प्रत्येक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
ग्रामीण स्तर पर भी होंगे खेल
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाल विजेता खिलाड़ियों को एक हजार रूपए, द्वितीय स्थान आने पर सात सौ पचास रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर पांच सौ रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस तरह है पुस्कार व्यवस्ता
इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को दो हजार रूपए की राशि, द्वितीय आने पर एक हजार पांच सौ रूपए और तीसरे स्थान आने पर एक हजार रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर तीन हजार रूपए, द्वितीय आने पर दो हजार पांच सौ रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को दो हजार रूपए एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को पांच हजार रूपए, द्वितीय आने पर चार हजार पांच सौ रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को चार हजार रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। वही इस खेल को लेकर युवा वर्ग में काफी उत्साहित नजर आ रहे है और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को धन्यवाद देते नही थक रहे है ।
ये भी पढ़ें:
Alia Bhatt Daughter: ‘मैं अपनी बेटी को देखती हूं……आलिया ने बेटी राहा को लेकर कही ये दिलचस्प बात
Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह का रायपुर दौरा आज, बीजेपी कार्यालय में होगी बड़ी बैठक
Aaj ka Panchang: आज सुबह इतने बजे से शुरू हो रहा है राहुकाल, कब उतरेंगा जानें
Aaj ka Rashifal: धन-दौलत, सफलता और प्रेम से आज भर जाएगी इन राशि के जातकों की झोली, जानें अपना राशिफल
Army Canteen: आर्मी कैंटीन में क्या सच में बाइक और कार मिलती है, कितना सस्ता मिलता है समान, जानिए