रायपुर। मप्र के ट्रेन से सफर करने वाले की मुश्किलें बढ़ गई है। रेलवे की तरफ से 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा ट्रेन से यात्रा कैंसिल करनी पड़ेगी। बता दें कि कटनी-बीना रेलखंड पर मेंटेनेंक का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते इन 8 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।
26 जुलाई से 29 जुलाई तक ट्रेन रहेंगी कैंसिल
ये सभी गाड़ियां अपने-अपने प्रारंभिक स्टेशनों से आगामी 26 जुलाई से 29 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। इन ट्रेनों रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं खाततौर डेली अपडाउन करने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कटनी-बीना रेल खंड में रेल ट्रैक किया जाना है मेंटेनेंस का कार्य के चलते 8 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
1- 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 26 से 28 जुलाई को रद्द रहेगी
2- 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी
3- 11601 बीना-कटनी एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी
4- 11602 कटनी- बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी
5- 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन 27 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी
6- 06604 कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन 27 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी
7- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 25 से 28 जुलाई तक तक निरस्त रहेगी
– 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 27 से 30 जुलाई तक निरस्त रहेगी
ये भी पढ़ें:
Alia Bhatt Daughter: ‘मैं अपनी बेटी को देखती हूं……आलिया ने बेटी राहा को लेकर कही ये दिलचस्प बात
Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह का रायपुर दौरा आज, बीजेपी कार्यालय में होगी बड़ी बैठक
Aaj ka Panchang: आज सुबह इतने बजे से शुरू हो रहा है राहुकाल, कब उतरेंगा जानें
Aaj ka Rashifal: धन-दौलत, सफलता और प्रेम से आज भर जाएगी इन राशि के जातकों की झोली, जानें अपना राशिफल
Army Canteen: आर्मी कैंटीन में क्या सच में बाइक और कार मिलती है, कितना सस्ता मिलता है समान, जानिए