रायपुर। छत्तीसगढ़ में एडीजी के स्तर के अधिकारी रहे निलंबित IPS जीपी सिंह बर्खास्त हो गए है। आय से अधिक संपत्ति मामले में केंद्र सरकार ने यह की कार्रवाई है। जुलाई 2021 में जीपी सिंह के सहगोयियों के पास करोड़ों की संपत्ति मिली थी।
5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा
गौरतलब है कि 1 जुलाई 2021 की सुबह 6 बजे ACB-EOW की टीमों ने रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में जीपी सिंह के सहयोगियों समेत उनके सभी ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था, जिसमें 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ था।
इसके अलावा छापे के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले थे। जिसके आधार पर रायपुर कोतवाली में निलंबित IPS जीपी सिंह पर राज्य सरकार राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। जिसका चालान कोतवाली पुलिस पहले ही कोर्ट में पेश कर चुकी थी जो कोर्ट में विचाराधीन है।
जीपी सिंह पर है राजद्रोह का केस
बता दें कि निलंबित IPS जीपी सिंह के खिलाफ रायपुर में राजद्रोह का केस दर्ज है। केंद्र सरकार द्वारा यह कार्रवाइ जीपी सिहं के यहां मिली आय से अधिक संपत्ति मिलने के मामले में की गई है।
मई 2022 में मिली थी जमानत
9 जुलाई 2021 को जीपी सिंह ने राज्य सरकार की कार्रवाई के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की और सीबीआइ से जांच की मांग रखी। इसके बाद जीपी सिंह फरार हो गए। 11 जनवरी 2022 को उन्हें गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया और मई 2022 में उन्हें जमानत मिल गई थी।
जीपी सिंह के आवास पर मिले एक डायरी में लिखे गए सनसनीखेज वाक्यों से हड़कंप मचा था। इसके आधार पर ही राजद्रोह का प्रकरण दर्ज किया गया था। इस डायरी में कई बड़े राजनेताओं और आला अधिकारियों का भी जिक्र किया गया था। अंग्रेजी में लिखी गई इस डायरी में सरकार के खिलाफ कई प्रकार की बातें लिखी गई थी।
जीपी सिंह के आवास पर मिली डायरी
बताया जा रहा है कि जीपी सिहं के घर पर एक अग्रेंजी में लिखी डायरी लिखी मिली है। इस डायरी में राज्य के कई बड़े नेताओं के नाम लिखे है। साथ ही इसमें राज्य सरकार के खिलाफ भी बहुत सी बातें लिखी है। बता दें कि इस डायरी की वजह से ही जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें:
Alia Bhatt Daughter: ‘मैं अपनी बेटी को देखती हूं……आलिया ने बेटी राहा को लेकर कही ये दिलचस्प बात
Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह का रायपुर दौरा आज, बीजेपी कार्यालय में होगी बड़ी बैठक
Aaj ka Panchang: आज सुबह इतने बजे से शुरू हो रहा है राहुकाल, कब उतरेंगा जानें
Aaj ka Rashifal: धन-दौलत, सफलता और प्रेम से आज भर जाएगी इन राशि के जातकों की झोली, जानें अपना राशिफल
Army Canteen: आर्मी कैंटीन में क्या सच में बाइक और कार मिलती है, कितना सस्ता मिलता है समान, जानिए