रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। साथ ही प्रदेश में पार्टियों के शीर्ष नेताओं के दौरे भी बढ़ गए है। इसी में अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित साल फिर से रायपुर आ रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार शाह आज शाम 7: 50 पर रायपुर आएंगे। यहां पर एयरपोर्ट से सीधे बीजेरी कार्यालय जाएंगे। बता दें कि 30 के दिनों के अंदर अमित शाह का यह छत्तीसगढ़ का तीसरा दौरा है। बताया जा रहा कि पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अमित शाह हाई लेवल मीटिंग लेने वाले है। इस बैठक में बीजेपी के नेता मनसुख मंडाविया और नितिन नबीन भी शामिल होंगे।
शाह तीसरी बार आएंगे छत्तीसगढ़
इससे पहले अमित शाह 22 जून को भी रायपुर आए थे वहीं जुलाई के महीने में अमित शाह 5 जुलाई को रायपुर आए । साथ ही मोदी के दौरे के एक पहले भी प्रदेश के दौरे पर आए थे। 5 जुलाई को भी शाह ने पार्टी के शीर्ष पदाधिरकारियों के साथ बैठक ली थी। वहीं अब 22 जुलाई को अमित फिर से रायपुर आ रहे है।
चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाह बीजेपी कार्यालय में आज शाम बड़ी बैठक लेंगे। इस बैठक में पार्टी के सदस्यों के सात चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। शाह मीटिंग में चुनाव को जीतने के लिए नेताओं को सुझाव भी देंगे। साथ ही पार्टी के नेताओं को राज्य में चुनावी जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। शाह पार्टी में पुराने नेताओं से चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आने के लिए भी कहेंगे।
पिछली बार अमित शाह जुलाई को प्रदेश के दौरे पर आए थे। तो उन्होंने पार्टी की बैठक में नेताओं को दिशा-निर्देश दिए थे। वहीं अब शाह के बाद राज्य पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के दौरे भी होने वाले है। पार्टी 2018 में चुनाव हारने के बाद अब तैयारी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए शाह बार-बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
मनसुझ मंडाविया छत्तीसगढ़ के सह चुनाव प्रभारी
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुझ मंडाविया को छत्तीसगढ़ का सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। अमित शाह भी चुनाव पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। अभी तक दर्जन भर बड़े नेता प्रदेश का दौरा कर चुके हैं।
पार्टी सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक चुनाव मोड में उतर गई है। अब चुनाव के पहले लगातार छत्तीसगढ़ बीजेपी में राष्ट्रीय नेताओं की दखल बढ़ने से पार्टी में खलबली मची हुई है क्योंकि पार्टी के पुराने नेताओं को हाईकमान ने साइडलाइन कर दिया है। वहीं शाह रविवार सुबह 10:30 बजे दिल्ली जाएंगे ।
ये भी पढ़ें:
Alia Bhatt Daughter: ‘मैं अपनी बेटी को देखती हूं……आलिया ने बेटी राहा को लेकर कही ये दिलचस्प बात
Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह का रायपुर दौरा आज, बीजेपी कार्यालय में होगी बड़ी बैठक
Aaj ka Panchang: आज सुबह इतने बजे से शुरू हो रहा है राहुकाल, कब उतरेंगा जानें
Aaj ka Rashifal: धन-दौलत, सफलता और प्रेम से आज भर जाएगी इन राशि के जातकों की झोली, जानें अपना राशिफल
Army Canteen: आर्मी कैंटीन में क्या सच में बाइक और कार मिलती है, कितना सस्ता मिलता है समान, जानिए