Army Canteen: आर्मी कैंटीन के बारे में आपमें से बहुत से लोग जानते होंगे कि यहां पर डेली यूज के प्रोडक्ट काफी कम दरों पर उपलब्ध रहते हैं। कई लोग मानते हैं कि इसमें आर्मी वालों को काफी ज्यादा सब्सिडी मिलती है।
तो वहीं कुछ लोग कहते हैं आर्मी कैंटीन में सिर्फ 4 से 5 फीसदी ही डिस्काउंट दिया जाता है। क्या आर्मी कैंटीन में वाहन भी बेचें जाते हैं क्योंकि बहुत से लोग यह कहते है कि आर्मी कैंटीन में सबकुछ मिलता है। तो आज की इस रिपोर्ट में आज हम जानेंगे कि आर्मी कैंटीन में कितने दामों पर सामान बेचा जाता है।
दरअसल, जिसे हम आर्मी कैंटीन के नाम से जानते हैं वह कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट होते हैं। यहां पर केवल सेना से जुड़ें कर्मचारियों के लिए ही सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। यह बात सच है कि यहां पर बाजार के मुकाबले कम दामों पर वस्तुएं मिल जाती हैं।
क्या क्या मिलता है?
आर्मी कैंटीन में ग्रोसरी के आइटम्स, किचन अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, शराब और ऑटोमोबाइल आदि मिलते हैं. इसके अलावा कैंटीन के जरिए बाइक, कार आदि भी खरीदे जा सकते हैं. साथ ही कई विदेशी सामान भी कैंटीन में मिलते हैं. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में 3700 के करीब कैंटीन्स हैं, जिनमें 2 अरब डॉलर से अधिक सामान की बिक्री होती है.
क्या सामान मिलता है कैंटीन में
सेना के लिए बनी कैंटीन में ग्रोसरी से जुड़े सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, ऑटोमोबाइल के साथ ही आप यहां कार और बाइक भी खरीद सकते हैं अगर आप सेना के कर्मचारी है तो इसके अलावा कैंटीन में कई प्रकार के विदेशी सामान भी मिलते हैं। जानकारी के मुताबिक भारत में करीब 3700 सौ आर्मी कैंटीन मौजूद है। जिनमें 2 अरब डॉलर से अधिक का सामान बेचा जाता है।
कितनी दरों पर मिलता है सामान
आर्मी कैंटीन ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि डिस्काउंट तय हो। यहां पर हर वस्तु के लगने वाले टैक्स यह निर्भर करता है कि किस सामान पर कितना छूट मिलेगी। वहीं आर्मी कैंटीन में टैक्स में भी छूट दी जाती है। यहां पर लगभग 50 प्रतिशत की छूट टैक्स पर दी जाती है।
यानी कि अगर किसी वस्तु पर 20 प्रितशत का टैक्स लग रहा है तो उस पर 10 प्रितशत की छूट मिलेगी। इससे आर्मी जवानों को समान खरीदने में सहूलियत हो जाती है। सरकार जीएसटी कर में 50 प्रतिशत की छूट देती है। जीएसटी की अधिकतम दरें 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत हैं।
आखिर कितना भी सामान खरीदा जा सकता है
पहले तो आर्मी कैंटीन से लोग जितना चाहे उतना सामान खरीद सकते थे। इसलिए लोग अपने रिश्तदारों ,परिवार, दोस्तों तक को सामान आर्मी कैंटीन से ले जाते थे। लेकिन इससे सरकार को नुकसान हो रहा था। इसलिए सरकार ने हर कर्मचारी की सामान खरीदने की लिमिट तय कर दी। आप अब लिमिट के अनुसार ही सामान खरीद सकते हैं। आर्मी कैंटीन में खाने और साबुन आदि पर लिमिट लगी है यही लिमिट हर माह चलती है। इसमें एक व्यक्ति सीमित वस्तु ही कैंटीन से खरीद सकता है।
ये भी पढ़ें:
Heavy rain: गोवा में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Budh Gochar 2023: चार दिन बाद बुध करेंगे गोचर, सूर्य की राशि में प्रवेश से किसे मिलेगा लाभ
Bollywood Fit Stars: आइडियल बॉडी बनाने में ये स्टार्स नहीं छोड़ रहे कोई कसर, जानें इसके बारे में
Raigad Landslide: भूस्खलन वाली जगह पर खोज अभियान फिर शुरू, इतने ग्रामीण अब भी लापता