कटनी। बीजेपी के कद्दावर नेता और विधायक संजय पाठक ने वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा कि मैंने विजयराघवगढ़ की जनता की सेवा कर रहा हूं। खुद सर्वे करा कर देखना चाहता हूं कि जनता उन्हें कितना पसंद करती है उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए की नहीं अगर उन्हें 51 फीसदी से एक वोट भी कम मिलेगा।
तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे साथ ही संजय पाठक ने कहा कि पार्टी टिकट देगी या नहीं ये संगठन तय करेगा लेकिन जनता की सेवा करने के लिए मैं तैयार हूं दरअसल संजय पाठक का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कह रहे थे कि वो चुनाव से पहले सर्वे कराना चाहते हैं कि उनके क्षेत्र की जनता कितना पसंद करती है।
संजय पाठक ने वीडियो के बारे में बताया
संजय सत्येंद्र पाठक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की उनके दादा जी पिताजी सहित उनका पूरा परिवार विजयराघवगढ़ की जनता की सेवा कर रहे है। अब में वायक्तिगत रूप से सर्वे करा कर देखना चाहता हू की क्षेत्र की जनता उन्हें कितना पसंद करती है क्योंकि जनता की सेवा के लिए हमेशा खड़े रहते है। वो अगले एक माह के अंदर खुद वोटिंग कराकर जनता का मत जानेंगे की उन्हे इस बार विधान सभा चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए की नही
अगर उन्हें 51 प्रतिशत से एक वोट भी कम मिलेगा तो वो चुनाव नही लड़ेगे पार्टी का अपना सर्वे अलग हो रहा है पाठक ने यहां तक कह डाला कि पार्टी अगर टिकट देगी भी की नही ये पार्टी तय करेगी में संघटन में रहकर भी जनता की सेवा करने के लिए तैयार हू ।
ये भी पढ़ें:
Heavy rain: गोवा में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Budh Gochar 2023: चार दिन बाद बुध करेंगे गोचर, सूर्य की राशि में प्रवेश से किसे मिलेगा लाभ
Bollywood Fit Stars: आइडियल बॉडी बनाने में ये स्टार्स नहीं छोड़ रहे कोई कसर, जानें इसके बारे में
Raigad Landslide: भूस्खलन वाली जगह पर खोज अभियान फिर शुरू, इतने ग्रामीण अब भी लापता