सागर। कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि वो तीन चुनाव और लड़ेंगे क्योंकि उनके गुरु ने इसके लिए उन्हें आदेश दिया है। जी हां, बात अजीब सी लग सकती है लेकिन गोपाल भार्गव ने रहली के पाटई में सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में ये बात कही।
3 विधानसभा इलेक्शन और लड़ेगें
बता दें कि, मंत्री गोपाल भार्गव बुंदेलखंड के दिग्गज बीजेपी नेता हैं। साथ ही वह शिवराज सरकार के सबसे सीनियर कैबिनेट मंत्री भी हैं। वह रहली विधानसभा क्षेत्र से 1985 के बाद से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। अब उन्होंने 3 विधानसभा इलेक्शन और लड़ने का ऐलान कर दिया है।
यह चर्चा लोगों के बीच कॉफी दिनों से चल रही थी कि अब गोपाल भार्गव की जगह उनके बेटे चुनाव में उतर सकते है लेकिन फिलहाल इस संभावना पर पूर्णविराम लग गया है।
गोपाल भार्गव बोले गुरु का आदेश है
गोपाल भार्गव को बुंदेलखंड का अपराजेय नेता भी कहा जाता हैं लेकिन इस बार हर दूसरे आदमी की जुबान पर एक ही बात है कि इस बार रहली विधानसभा का चुनाव मंत्री गोपाल भार्गव लड़ेंगे या उनके बेटे अभिषेक दीपू भार्गव लड़ेंगे ऐसे में उनका एक तरह से क्षेत्रवासियों को यह संदेश है कि अभी वह थके नहीं हैं और रुकने वाले नहीं हैं उनके प्रिय नेता चुनाव लड़ते रहेंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दैरान दिया बयान
सागर जिले के रहली के पाटई में सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि गुरु ने भगवान के दर्शन करवाए। सद्गुरु की बात के लिए कौन टाल सकता है। आप रिकॉर्ड कर लेना मेरे भाइयों ।
गुरु का आदेश है कि गोपाल तुम्हें तीन चुनाव और लड़ना हैं और आगे बढ़ना है। इसके लिए गोपाल तुम चुनाव लड़ते रहना। जनता का भला करते रहना, कल्याण करते रहना । न किसी की बुराई करना और न किसी की निंदा करना । तुम्हारी कोई कितनी भी बुराई करें, निंदा करें। लेकिन तुम्हें किसी की निंदा नहीं करना है।
ये भी पढे़ें:
Earthquake: राजस्थान और मणिपुर में भूकंप के झटके, जयपुर समेत कई जिलों में भूकंप
Vitamin D in Monsoon: बारिश में विटामिन D की कमी कैसे करें पूरी, सूरज नहीं तो ये उपाय है जरूरी
Tajmahal: यमुना नदी का जल स्तर कितना भी बढ़ जाए, ताजमहल के अंदर नहीं जाएगा पानी, जानिए वजह