CG News: भिलाई स्टील प्लांट में ट्रकों के संचालन में हो रही परेशानियों को लेकर भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. दरअसल भिलाई स्टील प्लांट के अंदर आवागमन के लिए एक ही रास्ता है. जिसके चलते ट्रक एक दूसरे से टकरा जाते हैं. ट्रक चालकों ने BSP प्रबंधन से दूसरा मार्ग भी खोलने की मांग की है. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.
15 मिलियन टन हो चुका प्रोडक्शन
इससे विवाद की स्थिति बनती है और कई बार थाने में रिपोर्ट तक की नौबत भी आ जाती है. इस पर ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अचल सिंह भाटिया ने कहा कि शुरुवाती दौर में बीएसपी का प्रोडक्शन 3 मिलियन टन था, तब 100 ट्रकें गुजरती थी और आज प्रोडक्शन बढ़कर 15 मिलियन टन हो चुका है और अब लगभग 350 सौ ट्रकों का आवागमन होता है.
भूख हड़ताल करेगें
लेकिन अभी तक आने जाने का मार्ग एक ही रखा गया है. बीएसपी प्रबंधन दूसरे रास्ते खोलने का क्यों नहीं सोचता प्रबंधन से हमने पत्राचार कर लिया है अब हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो 1 हफ्ते के अंदर भूख हड़ताल करेंगे.
ये भी पढ़ें:
chhattisgarh news: विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन, विपक्ष ने इन मुद्दों को सदम में उठाया