रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को कार्यवाही के दौरान ‘आई लव यू’ की गूंज सुनाई दी। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सीएम बघेल और कवासी लखमा को आई लव यू कहा जिसके बाद सदन में ठहाके लगे। कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कहा कि अजय चंद्राकर की आई लव यू बोलने की उम्र नहीं है।
अगर वे इस उम्र में आई लव यू बोलेंगे तो हम क्या करेंगे। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है। इधर विधानसभा अध्यक्ष ने अजय चंद्राकर से कहा कि आज आप संतुष्ट नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आने पर उत्तेजित हो गए।
धर्मगुरु प्रकाशमुनि के नाम पर फर्जी ID का मुद्दा सदन में गूंजा
विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बहुत मुद्दे सदन में उठाए गए। इन मुद्दो पर विपक्ष की ओर से चर्चा की मांग की गई । बता दें कि कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाशमुनि के नाम पर फर्जी ID बनाने का मुद्दा सदन में गूंजा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा सोशल मीडिया ID बनाई गई फर्जी आइडी इस पर बृजमोहम अग्रवाल ने कहा कि प्रकाशमुनि की पत्नी गुरुमाता की फोटो प्रोफाइल में लगाई गई है अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है।
अजय चंद्राकर ने कहा कि क्या हम लोगों को भी नग्न दौड़ना पड़ेगा तब सरकार जागेगी। साथ ही इस मामले पर नेता प्रितपक्ष ने कहा कि यह मामला बेहद ही गंभीर है इससे राज्य की लॉ एंड ऑडर की बिगड़ सकती है। इसपर गृहमंत्री टीएस देव ने कहा मामला साइबर थाने में दर्ज हुआ है। विपक्ष ने गृहमंत्री से की 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की है।
सदन में गूंजा बलौदाबाजार सड़क निर्माण की लागत का मुद्दा
वहीं बोजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में बलौदाबाजार सड़क निर्माण की लागत के मुद्दे को उठाया। यह पांचवी बार है जब इस मुद्दे को विधानसभा में लाया गया हो। इस सरकार की ओर से ताम्रध्वज साहू ने जवाब दिया कहा सड़क की स्थिति संतोषजनक है ।
कर्मचारी संगठनों की हड़ताल का सदन में हुआ जिक्र
आज सदम में कर्मचारी संगठनों की हड़ताल का मुद्दा भी उठाया गया। बीजेपी विधायकों ने काम रोककर सरकार से चर्चा करने की मांग की। इस मांग को सदन ने खारिज कर दिया। चर्चा न होने से बीजेपी विधायकों नाराजगी देखी गई। इस मांग को लेकर विधायकों ने सदन हंगाला भी किया।