भापोल। एमपी में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश कई जिलों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। बता दें फिलहाल प्रदेश में बारिश के लिए चार सिस्टम एक्टिव है।
प्रदेश के पांच संभागो में भारी बारिश की संभावना जताई गई। इस बीच बुधवार शाम जबलपुर के बरगी बांध से खबर आई है कि यहां पर डेम के 5 गेट खोल दि्ए गए हैं। डैम के गेट खुलते ही यहां पर बड़ी संख्या में लोग बांध को देखने के लिए आ गए।
जबलपुर के बरगी बांध के गेट खोले
बांधों के गेटों के खुलने का नजारा देखना अपने आप में रोमांचकारी होता है। यह मौका अगर सामने से ही देखने मिले तो रोमांच का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। जबलपुर के बरगी बांध के गेट आज शाम को जब 6 खोले गए तो इस नजारे को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए।
जबलपुर के बरगी बांध की पूर्ण जल भराव क्षमता 422.76 मीटर है। जिसमें बांध अभी 418.50 मीटर तक भरा है। जिसे देखते हुए बरगी बांध परियोजना प्रशासन ने बांध के पांच जलद्वारों को 0.80 मीटर तक खोलने का फैसला लिया।
शाम 6 बजे बांध के 5 गेटों के जरिए जल निकासी शुरू हुई। इस दौरान 18717 क्यूसेक पानी बरगी बांध से छोड़ा जा रहा है। बांध से पानी छोड़ने के चलते तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है और उनसे सुरक्षित जगह पर रहने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें: