उज्जैन। Ujjain Shipra Nadi News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सावन की झड़ी लगी है। मंगलवार देररात से हो रही जोरदार बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिससे यहां पर छोटी रपटा और छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं। इतना ही नहीं यहां तेज बारिश के चलते ड्रेनेज के नाले का पानी नदी में मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है।
आपको बता दें उज्जैन मंदिर में शिप्रा नदी के पास एक ड्रेनेज का पाइप फूट गया। जहां ड्रेनेज से निकल रहा गंगा पानी शिप्रा नदी में जाकर मिल गया। जिसके चलते लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले भक्तों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शिप्रा घाट पर मंदिर हुए जलमग्न
आपको बता दें उज्जैन में शिप्रा घाट (Ujjain Shipra Nadi News) पर बारिश के चलते नदी का जल स्तर बढ़ गया है। देररात से जारी बारिश ने नदी में बढ़ते पानी से छोटे रपटे पर पानी आ गया है। इसके बाद पुलिस ने हिदायत देते हुए लोगों को इन घाटों से दूर रहने की सलाह दी है। इतना ही नहीं यहां सावधानी से दर्शन करने और स्नान करते समय सावधानी रखने के लिए कहा गया है। आपको बता दें बीते दिनों से प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले 24 घंटों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पिकअप वाहन चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा
उज्जैन में आए दिन खबरें आ रही हैं। इसी तरह पुलिसकर्मी द्वारा चैकिंग किए जाने पर पिकअप वाहन का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। जहां वाहन चालक पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़कर की झूमाझटकी करता नजर आ रहा है। आपको बता दें ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक हेड कांस्टेबल से इस वाहन चालक ने बदसलूकी का वीडियो सामना आया था। जिसमें वाहन चालक स्पष्ट रूप से अभद्रता करते नजर आ रहा है। मामला महाकाल थाना क्षेत्र के चारधाम पार्किंग का बताया जा रहा है
ujjain mahakal news, ujjain shipra nadi ka pani hua ganda, shipra nadi me mila dranege ka pani