डिंडोरी। जिले के पड़रिया कला गांव में एक घर में भारी-भरकम अजगर घुस आया अजगर को बिल्ली का शिकार करता देख घर के अंदर मौजूद लो बाहर निकल गए। और करीब बारह घंटे तक उन्हें पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ी।
अजगर ने डाला ग्रामीण के घर में डेरा
ग्रामीणों ने अजगर को बाहर निकालने के लिए काफी कोशिशें की लेकिन जब अजगर टस से मस नही हुआ तो सर्पमित्र को ख़बर दी गई। जिन्होंने आकर अजगर को रेस्क्यू कर लिया। दिलचस्प बात ये है कि सर्पमित्र यहां के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम के बेटे शिवाय मरकाम हैं। शिवाय कई सांपों को रेसक्यू कर चुके हैं।
विधायक के पुत्र ने किया अजगर रेसक्यू
दरअसल अजगर ने बिल्ली के बच्चे को अपना निवाला बना लिया था और घर की रसोई में आराम फरमा रहा था। ग्रामीणों के द्वारा अजगर को भगाने के काफी प्रयास किया गया लेकिन जब अजगर टस से मस नही हुआ तो सर्प पकड़ने में माहिर पूर्व कैबिनेट मंत्री व डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम के पुत्र शिवाय मरकाम को इस मामले की जानकारी दी गई।
एक हजार से अधिक सांपों की जिंदगी बचाई
शिवाय मरकाम पिछले चार साल से सांपों की जिंदगी बचाने का काम कर रहें हैं अबतक उनके द्वारा एक हजार से अधिक सांपों की जिंदगी बचाई जा चुकी है और जब भी उन्हें घर में या अन्य कहीं सांप के बारे में सूचना मिलती है वे तत्काल मौके पर पहुंच जाते हैं। अपने पुत्र के इस अजीबोगरीब शौक पर उनके विधायक पिता का कहना है की किसी जीव की जान बचाना नेक काम है और इसके लिये वे चिंता से ज्यादा दुआए देते हैं।
ये भी पढ़ें:
Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन
Soap Use: क्या आपके घर में भी एक साबुन से नहाता है पूरा परिवार, जानें कैसे संक्रमण का बढ़ता है खतरा
Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा