नोएडा। Pandit Dhirendra Shastri Vivad: अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा विवाद में रहने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। ग्रेटर नोएडा में महिलाओं को खाली प्लाट बताने के मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। आपको बता दें इसके पहले भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री कई विवादों के कारण चर्चा में रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वे विवाद।
धीरेंद्र शास्त्री पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
आपको बता दें इसके पहले भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर फंस चुके हैं। जहां एक बार उन्होंने कथा के दौरान कल्चुरी समाज के भगवान के खिलाफ विवादित बयान दिया था। हालांकि इस मामले में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से माफी भी मांगी थी। पर समाज के लोगों द्वारा उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
1 महिलाओं का कहा था खाली प्लॉट
आपको बता दें बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा चली थी। जिसमें शास्त्री ने महिलाओं को लेकर कुछ विवादित बयान दिए थे। आजाद अधिकार सेना नामक संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित भागवत कथा के दौरान महिलाओं के लिए अपशब्द कहे, जिसकी वजह से भारत की महिलाएं अपने आप को लज्जित और अपमानित महसूस कर रही हैं।
ठाकुर ने दावा किया कि धीरेंद्र शास्त्री के बयान (Pandit Dhirendra Shastri Vivad) के बाद से सोशल मीडिया पर मीम बनाकर महिलाओं के लिए तमाम प्रकार की अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। इसी को लेकर आजाद अधिकार सेना नामक संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है।
2 धीरेंद्र शास्त्री का सांई बाबा को लेकर बयान
जबलपुर के पनागर में हुई दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा (Pandit Dhirendra Shastri Vivad) में साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं। साईं बाबा संत और फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता है। इसे लेकर साईं भक्तों में भी आक्रोश था। महाराष्ट्र में यह विवाद तूल पकड़ रहा था। इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने इस बयान को लेकर खेद प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि हमारा इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। हालांकि इसे लेकर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर महाराष्ट्र में केस हुआ था।
3 गुटखा कंपनी पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ठोका था जुर्माना
बीते दिनों दिल्ली में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा हुई थी। जिसके बाद उनके प्रचार-प्रसार को लगाए गए पोस्टर पर एक गुटखा कंपनियों को पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) का फोटो विज्ञापन में लगाया था। इस मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कंपनी से माफीनामा पेश करने को कहा है। ऐसा न करने पर 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कराए जाने संबंधी नोटिस भी वकील की ओर से कंपनी (Pandit Direndra Shastri Delhi Gutkha Controversy) को जारी कर दिया गया था।
4 पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कलचुरी समाज ने की थी FIR
कलचुरी समाज (Kalchuri Samaj)के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आपत्तिजनक टिप्पणी (Pandit Dhirendra Shastri Vivadit Tippadi) की थी। हालांकि विवाद को तूल पकड़ता देख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हेंडल से 28 अप्रैल को पोस्ट करके माफ़ी भी मांगी थी, लेकिन इसके बाद भी इसके समाज के लोगों ने परिवाद दायर कराई थी। समाज के लोगों का कहना है कि बाबा के इस बयान से उनकी भावनाओँ को ठेस पहुंची है जिसके चलते उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
5 राजस्थान में भगवा झंडों को लेकर दिया था बयान
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान के राजसमन्द जिले में भी बीते दिनों एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामला था भगवा रंग को लेकर दिया गया धीरेंद्र शास्त्री का बयान। पुलिस के अनुसार उदयपुर में हुई सभा मे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कुम्भलगढ़ किले में लगे अन्य झंडों को हटाकर भगवा झंडे लगाने का भड़काऊ भाषण दिया था। जिसके बाद उनके खिलाफ के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हो गई थी। इस तरह ‘कुम्भलगढ़ किले में भगवा झंडा लगाने’ का विवाद बढ़ता देख उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।
pandit dhirendra shastri ke vivad, bageshwar dham, complaned in mahila aayog, chhatarpur news, mp hindi news, mp news, news in hindi, pandit dhirendra shastri news, pandit dhirendra shastri Controversy, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम