CG Assembly Monsoon Session 2023 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। आज सदन की कार्रवाई में हंगामा जारी है। आज सत्र शुरू होते ही विपक्ष कई मुद्दों उठाया है। सदन में आज भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा SC, ST युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला उठाया।
कहा- इस घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार है। ये स्थिति निर्मित क्यों हुई, ये बड़ा सवाल है। बता दें कि पहले दिन सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। आपको बता दें कि सदन की कार्रवाई जारी है। लगातार बहस चल रही हैं।
आज पेश होगा अनुपूरक बजट
सीएम भूपेश बघेल आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेंगे। यह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहला बजट होगा। साथ ही आज विधानसभा में नारायणपुर से विधायक चंदन कश्यप लघु वनोपज सहकारी समिति अनिमितता को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। वहीं मुंगेली से विधायक पुन्नु लाल मोहले सड़कों की जर्जर हो स्थिति को लेकर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश कर सकते है।
आज सदन में पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव
आज सदन में बघेल सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। इसमें सरकार के खिलाफ तैयार किए गए आरोप पत्र को पटल पर रखा जा सकता है। अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम ने कहा कि ये उनका अधिकार है लाएं अविश्वास प्रस्ताव पिछले साल भी लाएं थे तो 14 विधायक समर्थन थे अब 13 बचे हैं।
आज सदन में विपक्ष इन मुद्दो को लाएगी
विधानसभा के दूसरे दिन आज सदन में विपक्ष की ओर से कई मुद्दो को लाएगी। इसमें राज्य के घोटाले, भ्रष्टाचार, शराबबंदी का मुद्दा, किसानों के कर्ज माफी का मुद्दा, संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण के मुदद् पर आज विपक्ष की ओर से हंगामा किया जा सकता है।
इन विधेयक होगी चर्चा
1 उच्च शिक्षा मंत्री निजी विश्वविद्यालय से जुड़ा विधेयक सदन में पेश करेंगे
2 मंत्री रविंद्र चौबे छत्तीसगढ़ विधान मंडल सदस्य निर्हरता निवारण संशोधन विधेयक 2023 पेश करेंगे
3 राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भारतीय स्टांप विधेयक 2023 पेश करेंगे
इतने प्रश्न पूछे जा सकते है
विधानसभा में आज राज्य के 13 मंत्रियों को 550 सावालों का जवाब देना होगा। साथ विपक्ष की ओर से 21 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही आज सदन में 2022-23 की महालेखाकार की रिपोर्ट भी पेश की जा सकती है। यह दूसरी बार है जब विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।
विधानसभा में आज उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। साथ ही कृषि, सहकारिता मंत्री रवींद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया और राजश्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल पत्रों को पटल पर रखेंगे।
ये भी पढ़ें:
Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन
Soap Use: क्या आपके घर में भी एक साबुन से नहाता है पूरा परिवार, जानें कैसे संक्रमण का बढ़ता है खतरा
Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा