Dhirendra Shastri Katha in MP: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Dhirendra Shastri) की कथा होने जा रही है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चार दिन की कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा स्थल के लिए नागपुर रोड स्थित सिद्ध सिमरिया धाम का चयन किया गया है।
वहीं छिंदवाड़ा जिले के समस्त ब्लॉक स्तर पर विद्यार्थियों के लिए राम-राम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पंजीयन ऑनलाइन होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा और प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। 4 अगस्त से 7 अगस्त तक कथा का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राम राम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को तुलसीदास रचित रामचरित मानस(बालकाण्ड एवं सुंदरकांड) पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए नियम लागू है।
ये छात्र ले सकेंगे हिस्सा
इस प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से कक्षा 12वी में अध्यनरत विद्यार्थियों ही हिस्सा ले सकते है। विद्यार्थी का वर्तमान में निर्धारित कक्षा में अध्यनरत होना अनिवार्य है। विद्यार्थी छिंदवाड़ा जिले का मूल निवासी होना चाहिए। प्रतियोगिता ऑफलाइन प्रत्येक विकासखंड स्तर पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सूची व्हाट्सएप्प ग्रुप में ही दी जाएगी।
प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार प्राप्त करने स्वयं आना अनिवार्य होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है। पंजीयन ऑनलाइन होगा। प्रथम 3 विजेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वस्तुनिष्ट प्रश्न तुलसीदास रचित रामचरित मानस(बालकाण्ड एवं सुंदरकांड) पर आधारित होंगे।
ये भी पढ़ें:
Kuno National Park: पीएम मोदी ने 19 जुलाई को बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, चीता प्रोजेक्ट की होगी समीक्षा
CG News: शराब मामले में ED को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मामले की जांच पर लगाई रोक
कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल ने मध्यप्रदेश व्यापम एडमिट कार्ड किया जारी, यहां से करें डाउनलोड
Mp News, Bageshwar Dham, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh News In Hindi, Dhirendra Shastri, MP Latest News In Hindi, Mp News in hindi, Bageshwar Dham news in hindi, Bageshwar Dham latest news, एमपी समाचार, बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश समाचार हिंदी में, धीरेंद्र शास्त्री, एमपी नवीनतम समाचार हिंदी में, एमपी समाचार हिंदी में, बागेश्वर धाम समाचार हिंदी में, बागेश्वर धाम नवीनतम समाचार, Dhirendra Shastri, Dhirendra krishna shastri, Bageshwardham