Realme Pad 2 Tablet: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी लंबे समय के बाद भारतीय बाजार में अपना टैबलेट ला रही है। लॉन्च होने जा रहे इस टैब का नाम है Realme Pad 2 यह 2021 में लॉन्च हुए Realme Pad 2 में लॉन्च हुए की अगली पीढ़ी है। इस टैब को 19 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है इसके साथ ही कंपनी उस दिन Realme C53 नाम से एक स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी।
आइए जानते हैं इस लॉन्च होनें जा रही टैब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने यह यह घोषणा की है की इसे आने वाले 19 जुलाई को लॉन्च कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी से आने वाले इस टैब Realme Pad 2 के फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है, जैसे टैबलेट मीडियाटेक हेलियो जी99 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा।
कीमत
लॉन्च होने जा रहे इस टैब Realme Pad 2 की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इसके प्राइस के बारे में लॉन्च के समय ही बताया जाएगा।
डिस्प्ले
डिस्प्ले की अगर बात करें तो Realme Pad 2 में 2000×1200 रिज़ॉल्यूशन पिक्सल और 450 ब्राइटनेस पिक्सल के साथ 11.5 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इस टैब का डिस्प्ले पिछले टैब यानि Realme Pad 2 2021 वाले से 1.5 इंच बड़ा है।
बैटरी
बैटरी की अगर बात करें तो टैबलेट Realme Pad 2 को पावर देने के लिए इसमें 33W चार्जर सपोर्ट के साथ 8360mAh की बहुत शक्तिशाली बैटरी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:
Khajuraho Temples: जटिल मूर्तियों की भव्यता को दर्शाता है ये जगह, एक बार तो सबको जाना चाहिए
Taapsee Pannu Wedding: शादी के सवाल पर जवाब में क्या बोल गई तापसी, सोशल मीडिया से बना ली दूरी
Aaj ka Panchang: आज शीशे में मुंह देखकर यात्रा करने से होगा लाभ, क्या कहता है आज का पंचांग
Realme Latest Tablet, Latest Tablet, Realme, Realme Pad 2, Realme Pad, Realme C53, रियलमी टैब, स्मार्टफोन