जम्मू। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 6,225 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था मंगलवार को जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 217 वाहनों के काफिले में सवार तीर्थयात्री घाटी की तरफ बढ़े।
पहलगाम की ओर जाने वाले 3,714 तीर्थयात्री 131 वाहनों के काफिले में घाटी के लिए रवाना हुए। वहीं, 86 वाहनों का एक और काफिला 2,511 तीर्थयात्रियों को लेकर बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं के पहले जत्थे के 30 जून को यात्रा शुरू करने के साथ अब तक कुल 99,738 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदेरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई। अब तक 2.30 लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है।
श्रद्धालुओं की संख्या में होगा इजाफा
यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई थी जो पहला पखवाड़ा पूरा कर गई है। इस बार 62 दिन की यात्रा है जो 31 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। मौसम की मेहरबानी पर काफी कुछ निर्भर करता है। मौसम के साफ रहने पर श्रद्धालुओं की संख्या में अधिक बढ़ोतरी होगी।
पहले पंद्रह दिन में सवा लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह आंकड़ा पांच लाख की संख्या को पार करेगा। देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं का यात्रा के लिए आने का सिलसिला जारी है।
अब तक 2.35 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बाबा अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई थी। इस बार 62 दिन की यात्रा है जो 31 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। आज सुबह तक 2.35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन कर लिए है।
ये भी पढ़ें:
UP News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से खुफिया जानकारी के आधार एटीएस ने की पूछताछ
MP Weather Heavy Rain: इन जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटों में 8 इंच बारिश का अनुमान
MP News:कमलनाथ का किला ढहाने BJP की बड़ी रणनीति, पांडुरना हो सकता है एमपी का 54 वां जिला