भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting: आज 18 जुलाई को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें नवगठित जिला निवाड़ी में दफ्तर खोलने सहित अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। साथ ही मालीवाया से सलकनपुर तक फोरलेन बनाने का प्रस्ताव भी है।
इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
मंत्रालय में आज होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक (Shivraj Cabinet Meeting) में नवगठित जिला निवाड़ी से संबंधित प्रस्ताव पास होंगे। जिसमें सबसे अहम प्रस्ताव निवाड़ी जिले को लेकर है। इसके अंतर्गत निवाड़ी को जिला बनाने के बाद यहां पर शासकीय कार्य शुरू किए जाने हैं। इसके लिए यहां पर दफ्तर खोलने साथ ही विभागीय टीम बनाने का प्रस्ताव शामिल है।
मालीवाया से सलकनपुर तक फोरलेन का प्रस्ताव
कैबिनेट बैठक में निवाड़ी के लिए विभागीय टीम, दफ्तर खोलने का प्रस्ताव के अलावा कई फोरलेन, फ्लाई ओवर निर्माण को भी मंजूरी मिलेगी। मालीवाया से सलकनपुर तक फोरलेन का प्रस्ताव है। तो वहीं इंदौर-इच्छापुर रोड से ओंकारेश्वर तक फोरलेन के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती हैं। तो वहीं इसमें नागौद से सुरदहा-रामपुर-मैहर रोड निर्माण, भोपाल-इंदौर रोड पर बैरागढ़ में फ्लाई ओवर का प्रस्ताव भी शामिल है।
MP Shivraj Cabinet Meeting Today, fourlane from Malivaya to Salkanpur, mp news in hindi, mp news, madhya pradesh news