Success Story: आज आपको बताएंगे मध्यप्रदेश के रहने वाले एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जिन्होंने महज 15 महीने की पढ़ाई में MPPSC परीक्षा को पास कर लिया। उसके बाद डीएसपी संतोष पटेल की कहानी सोशल मीडिया पर छा गई। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले संतोष पटेल ने एक समय पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन जब उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू की तो महज 15 महीने में एमपीपीएससी की परीक्षा को पास कर ली।
सोशल मीडिया पर शेयर किया जीरो से हीरो बनने की कहानी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में उन्होंने जीरो से हीरो बनने की कहानी शेयर की है। उनका कहना है कि स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की, लेकिन इंजीनियरिंग करते हुए ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में उन्होंने अपनी पढ़ाई को किनारे कर दिया।
#criticschoice आलोचकों से परे होकर हमें अपने लक्ष्य/सपने की ओर केंद्रित होकर कार्य/पढ़ाई करना चाहिए सफलता जरूर मिलती है। pic.twitter.com/kEx41soEfp
— Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) January 30, 2023
सेल्फ स्टडी कर पाई सफलता
हालांकि, बाद में उन्होंने एक बार फिर पढ़ाई शुरू कर दी। एक इंटरव्यू में संतोष पटेल ने बताया कि उन्होंने 3 अगस्त 2015 को पढ़ाई शुरू की और 1 अक्टूबर 2016 को वह डीएसपी के लिए फाइनल हो गए। उन्होंने ये भी बताया कि ये 15 महीने कैसे बीते। उन्होंने कहा कि वह कभी कोचिंग नहीं गए बल्कि सेल्फ स्टडी की।
उनका मानना है कि कोचिंग आजकल एक बिजनेस बन गया है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप खुद ही किताब से पढ़ें। उन्होंने कहा कि मेन्स परीक्षा की तैयारी करने वाले लोग ‘मेन्स’ में-एम को मेरी और एस को सफलता मानते हैं। अर्थात मेरा लक्ष्य सफलता प्राप्त करना है।
मेन्स परीक्षा पर किया फोकस
पीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने सिर्फ मेन्स की पढ़ाई की। यही उसका लक्ष्य था। उन्होंने प्रीलिम्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। “मेन्स अपने आप में एक बड़ी परीक्षा है। इसकी तैयारी शुरू से करनी होगी। लिखकर नोट्स बनाने पड़ते हैं, तभी पास होना संभव है। परीक्षा में प्रश्न न चूकें इसका विशेष ध्यान रखना होगा।”
किसी भी विषय को कमजोर नहीं समझें
उन्होंने कहा कि लिखकर ही अभ्यास करना होगा, जिससे आदत पड़ जायेगी। दो-तीन किताबें अपने पास रखें क्योंकि उनकी भाषा शैली अलग-अलग होती है, लेकिन तथ्य और आंकड़े एक ही होते हैं। साथ ही किसी भी विषय को कमजोर न समझें, सभी विषयों पर ध्यान दें। उन विषयों पर ध्यान दें जो आज के समय में महत्वपूर्ण हैं। पीएससी की वेबसाइट पर जाकर पुराने साल के पेपर देखें, उनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बाढ़ को मद्देनजर स्थगित की गई परीक्षाओं की नयी तारीखें की घोषित, यहां देखें
Surrogacy Father: पुरुष भी ‘सरोगेसी के जरिए बन सकते है पिता, जानें कैसे
Kaam Ki Baat: आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो गया है, फिर भी आप इन जरुरी काम को कर सकते हैं पूरा
Himachal Cloud Burst: हिमाचल के कुल्लू में फिर फटा बादल, कई लोग हुए घायल
success story, success story of madhyapradesh boy, success story of manoj patel, mppsc success story, madhyapradesh success story, dsp success story, study method for mppsc exam