नई दिल्ली। Surya Gochar 2023: अभी तक मिथुन राशि में चल रहे सूर्य ने राशि परिवर्तन कर लिया हैं ज्योतिषाचार्य के अनुसार आज सोमवार 17 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में गोचर कर गए हैं। इसी के साथ सूर्य और बुध की युति होने पर सूर्य-बुध का मिलन हो जाएगा। इसी के साथ बुधादित्य योग बन गया है।
इस दौरान कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनकी किस्मत खुलने वाली है। इनके पास दोगुनी गति से पैसा आ सकता है। तो वहीं कुछ राशियों को इस दौरान सावधान रहना होगा। आपके लिए कैसा रहेगा सूर्य का गोचर, चलिए फटाफट चेक कर लेते हैं।
कर्क में बुधादित्य योग (Kark Budhaditya Yog)
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य चौथे घर यानि कर्क राशि में पहुंच गए हैं। जिसके बाद ये करीब 30 दिन तक इसी राशि में रहेंगे। यानि 17 अगस्त को एक बार फिर सूर्य का राशि परिवर्तन होगा। जिसके बाद ये सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बीते दिन 12 जुलाई को शुक्र का राशि परिवर्तन कर चुके हैं।
बुधादित्य योग से इन्हें रहना होगा सतर्क (Surya gochar effect)
सभी नौ ग्रह राशिचक्र की 12 राशियों में गोचर करते हैं। इसी क्रम में आज सूर्य का गोचर हो गया है। इस दौरान सबसे ज्यादा जिस राशि को सतर्क रहने की जरूरत है। वह है मकर राशि। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य का गोचर (Surya Gochar 2023) चौथे घर यानि कर्क राशि में होने से ये मकर राशि के लिए सावधान रहने की जरूरत है।
बुधादित्य योग से इन्हें रहेगा शुभ
मेष को मिलेगा भाग्य का साथ
सूर्य का राशि परिर्वतन का लाभ मेष राशियों के लिए बेहर शुभ रहने वाला है। सूर्य का गोचर कर्क राशि में करने से इन्हें भाग्य का साथ मिलेगा। यानि इन्हें हर कार्य में किस्मत का साथ मिलेगा। आज सूर्य के कर्क में प्रवेश करते ही मेष राशि वालों को हर काम में सफलता मिलने के आसार हैं।
इनके पुराने पड़े सभी लंबित कार्य बनते चले जाएंगे। इतना ही नहीं इस दौरान समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी रहेगी। इस दौरान आपका घर का माहौल भी बदलेगा। हो सकता है आपको कोई शुभ समाचार भी मिल जाए। इस गोचर काल में आपकी तरक्की के द्वार तेजी से खुलेंगे।
कर्क राशि वालों को मिलेगी नौकरी
सूर्य का कर्क राशि में गोचर होने से इस राशि वालों को अनुकूल परिणाम मिलने लगेंगे। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको इस दौरान अच्छी जॉब मिल सकती है।
जिस काम को अभी तक कर नहीं पा रहे थे वे अब पूरे होने लगेंगे। नौकरी के नए विकल्प मिलेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ये गोचर काल अच्छा रहेगा। अपने आप में नई एनर्जी महसूस करेंगे। इस राशि के व्यापारियों को बड़ा लाभ मिल सकता है।
तुला राशि वालों को मिलेगा खूब पैसा
अगर आपकी राशि तुला है तो आपको बता दें सूर्य का गोचर (Surya Gochar 2023) के दौरान आपको धन लाभ के अच्छे योग बनते दिख रहे हैं। इन 30 दिनों में आपके पास दोगुनी तरीके से पैसा आ सकता है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी बढ़ सकती है। तो वहीं व्यापारियों को अच्छा-खास धन कमाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है।
आपने जहां पहले निवेश किया था उसमें भी बेहतर रिटर्न मिल सकता है। नई गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनते दिख रहे हैं। इस दौरान आपके घर में भी खुशी का माहौल रहेगा। अगर आप विवाहित हैं तो पति-पत्नी के रिश्तों में प्रेम बढ़ने से जीवन में मधुरता आएगी।
यह भी पढ़ें:
Ujjain Mahakal: भ्रमण पर निकले बाबा, महाकाल की दूसरी सवारी, चंद्रमोलेश्वर रूप में दिए दर्शन
Toilet Vastu Tips: वास्तु के अनुसार टॉयलेट सीट पर बैठने के बाद किस दिशा में होना चाहिए आपका फेस
नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।
Budhaditya Yog, Mercury Sun Conjunction, surya-budh yuti, surya gochar 2023, kark me surya ka gochar, grah gochar, july grah gochar, astrology, jyotish,ग्रह गोचर, ग्रह गोचर इन हिंदी, बुधादित्य योग, सूर्य-बुध का मिलन