Bangladesh Vs Afghanistan T20: पिछले दिनों अफगानिस्तान के हाथ वनडे सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब बांगलादेश ने अफगानिस्तान को शानदार मात दी है। मेहमान टीम अफगानिस्तान को बांग्लादेश नें क्लीन स्वीप कर वनडे सीरीज का बदला पूरा कर लिया है। सिलहट में खेले गए दूसरे T20 मैच में बांगलादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया।
बांग्लादेश ने जीता टॉस
सिलहट में खेले गए दूसरे ट्वेंटी 20 मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जिसपर मेहमान टीम अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 17 ओवर की पारी में 119 रनों का लक्ष्य दिया दिया था।
बारिश के कारण रुका T-20 मैच
बता दें, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे ट्वेंटी 20 मैच में बारिश के कारण एक घंटे से अधिक समय तक खेल को रोका गया था जिसके बाद मैच को 17 ओवर का कर दिया गया। बल्लेबाजी कर रही अफगानिस्तान की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 117 रनों का लक्ष्य दिया था।
कप्तान ने दिलाई जीत
शाकिब अल हसन ने कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को रविवार को डीएलएस पद्धति के तहत छह विकेट से जीत के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैचों की ट्वेंटी 20 श्रृंखला में जीत दिलाने में मदद की। शाकिब ने नाबाद 18 रन बनाने से पहले तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए, जिससे बांग्लादेश ने बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 17 ओवर में 119 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। मेजबान टीम ने पांच गेंद शेष रहते चार विकेट पर 119 रन बनाये।
ये भी पढ़ें:
MP News: ‘स्कूल चलें अभियान’ आज से, CM शिवराज करेंगे पहले “सीएम राइज स्कूल” का लोकार्पण
Study Metro Student Programme: प्री-ग्रेजुएशन सेरेमनी में छात्रों की सफलता का सम्मान, निखरेगा भविष्य
Bangladesh Vs Afghanistan T20, Bangladesh Team, Afghanistan Team, Bangladesh Vs Afghanistan Match, T20 Series Bangladesh Vs Afghanistan, बांग्लादेश-अफगानिस्तान ट्वेंटी 20, ट्वेंटी 20 मैच