कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बार फिर से भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कुल्लू के सेऊबाग और काईस में बादल फटा है। यहां पर बादल फटने से फ्लैश फ्लड आया है। फ्लश फ्लड में बहने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हैं। बीती रात की यह घटना है। काईस और सेऊबाग में घरों में मलबा घुस गया है और साथ ही कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात ढाई बजे की यह घटना है। मनाली विधानसभा क्षेत्र के काईस और सेऊबाग में फ्लैश फ्लड आया है। रात को नाले में मलबा और पानी आने से लोगों ने भागकर जान बचाई है। फिलहाल, तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
Himachal: One person killed, three injured in cloud burst at Kullu
Read @ANI Story | https://t.co/lc2dQQNu4w#Kullu #Cloudburst #HimachalPradesh #Manali #Rain pic.twitter.com/xoGlz6Iffn
— ANI Digital (@ani_digital) July 17, 2023
एसडीएम कुल्लू मौके के लिए रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ मकानों को भी नुक़सान हुआ है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि खराहल घाटी के न्यूली जवाणी नाला में बाढ़ आ गई और कई दुकानों और मकानों को नुकसान हुआ है। सड़क पर भी मलबा आया है। डीएसपी हैडक्वार्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि घटना में 1 शख्स की मौत हुई है, जबकि 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
#HimachalFloods devastation continues One dead, 3 injured and 9 vehicles damaged in a #Cloud burst in Kullu’s Kias village: DSP Headquarter Rajesh Thakur @himachalpolice @DGP_HP #Heavyrainfall #Himachal pic.twitter.com/y7qFPPjx1A
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) July 17, 2023
राज्य आपदा प्रबंधन की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, रायसन के काइस में यह बादल फटा है। घटना में बरी पदार तहसील के गांव चंसारी गांव के बादल शर्मा की मौत हो गई है, जबकि खेम चंद गांव बड़ोगी, सुरेश शर्मा गांव चंसारी और कपिल गांव चंसारी घायल हैं। दो घायलों की हालत ज्यादा गंभीर है। पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई थी।
A cloud burst occurred in Kais, District Kullu, resulting in the loss of one life, injuries to two individuals and damage to private property.
I kindly urge everyone to avoid approaching water bodies during this monsoon season. pic.twitter.com/GjTFX5EvRv
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 17, 2023
लेकिन नेशनल हाईवे पर मलबा आने के चलते मार्ग बाधित हुआ है। मौके के लिए जेसीबी भेजी गई है। इससे पहले, रविवार को कुल्लू जिले के लगघाटी की मानगढ़ पंचायत के गोरूडुग समेत चार गांवों में खूब तबाही मची थी। सरवरी खड्ड का जलस्तर बढ़ने से कई दुकानों व बस अड्डे को खाली करवाना पड़ा।
3 Idiots Sequel: जब एक साथ आई 3 इडियट्स की तिकड़ी, फैंस बोले क्या आने वाला है सीक्वल यहां
विघ्न-बाधा और मनोकामना पूर्ति गणेश-मंत्र
Sabudana Real Fact: क्या व्रत के दौरान साबूदाना खाना सही है या नहीं ? जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
Mangala Narlikar: प्रख्यात गणितज्ञ मंगला नार्लीकर का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस