WhatsApp Latest Features: शायद ही ऐसा कोई दिन बाकी रह जाता होगा जब आप व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के स्टेटस ने देखते हों। ऐसे में कई बार आपको कोई स्टेटस पसंद आ जाता है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन नहीं कर पाते हैं। व्हाट्सएप स्टेटस में अगर कोई फोटो लगा है तो यूजर्स स्क्रीन शॉट से काम चला लेते हैं, पर वीडियो में बात कुछ और हो जाती हैं। बता दें, व्हाट्सएप ने कुछ साल पहले ‘स्टेटस’ फीचर पेश किया था। लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया है।
ऐसे में आज हम बताएंगे की आप किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा यह ऐप
अगर आप अपने दोस्तों के व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं, तों सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से आपको ‘स्टेटस सेवर – व्हाट्सएप के लिए डाउनलोडर’ नामक ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसे डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को इंस्टाल कर सभी पर्मिशन देने होंगे।
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने से पहले करना होगा यह काम
. ऐप को डवोनलोड करने के बाद सबसे पहले ऐप को ओपन करें, फिर ऐप आपके फोन स्टोरेज तक पहुंचने की अनुमति मांगेगा, इसके लिए सहमति दें।
. अब व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड या सेव करने के लिए आपको सबसे पहले मैसेजिंग ऐप में स्टेटस देखना होगा। स्टेटस देखने के बाद आपको स्टेटस सेवर ऐप ओपन करना होगा।
. आपको व्हाट्सएप पर देखे गए सभी स्टेटस दिखाई देंगे।
. इसके बाद, आपको बस उस वीडियो या छवि पर क्लिक करना है जिसे आप सहेजना चाहते हैं।
फिर आपको नीचे डाउनलोड आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें और काम पूरा हो गया।
ये भी पढ़ें:
MP News: ‘स्कूल चलें अभियान’ आज से, CM शिवराज करेंगे पहले “सीएम राइज स्कूल” का लोकार्पण
Study Metro Student Programme: प्री-ग्रेजुएशन सेरेमनी में छात्रों की सफलता का सम्मान, निखरेगा भविष्य
WhatsApp Latest Features, WhatsApp Status, WhatsApp Status Download, Status Download app, Latest Features WhatsApp, व्हाट्सएप स्टेटस, व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड, व्हाट्सएप फीचर्स