Side Effects Of Breastfeeding Lying Down: नवजात बच्चे को 6 महीने तक मां का दूध पिलाना जहां पर स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है वहीं पर बच्चे के स्वास्थ्य और शारीरिक विकास के लिए बहुत आवश्यक भी माना जाता है। एक मां को अपने बच्चे को स्तनपान कराना जितना आवश्यक होता है उतना ही दूध पिलाने के तरीकों का जान लेना।
ऐसे बच्चे को स्तनपान कराना कितना आवश्यक
आपको बताते चलें, हम देखते है कुछ महिलाएं बच्चे को लेटकर या साइड में लिटाकर करवट लेकर दूध पिलाती हैं, जबकि स्तनपान कराने का यह तरीका पूरी तरह से गलत माना जाता है। अगर आप बच्चे को सही तरीके से स्तनपान नहीं कराती है तो यह खतरनाक हो सकता है। आइए सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन और फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. वैशाली शर्मा से दूध पिलाने के तरीकों और नुकसान के बारे में।
गलत तरीके से दूध पिलाने के नुकसान
आपको बताते चलें, डॉ. वैशाली शर्मा के अनुसार, “बच्चे को लेटकर दूध पिलाने के कई नुकसान देखने को मिल सकते हैं। जब एक मां अपने बच्चे को लेटकर दूध पिलाती है, तो इस तरह दूध पिलाने से दूध उसकी सांस की नली में जा सकता है। इससे उसे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
ऐसी स्थिति में गंभीर परिणाम भी देखने के लिए मिल जाते है शिशु की त्वचा नीली पड़ सकती है, इसकी वजह से बच्चे को चोकिंग भी हो सकती है। पर्याप्त सांस न मिलने पर कई बार बच्चे की मृत्यु भी हो सकती है। यह एक बच्चे के लिए लाइफ थ्रेटनिंग भी हो सकता है।
इस तरीके से बच्चे को कराएं स्तनपान
यहां पर डॉ. वैशाली शर्मा के अनुसार बताया, “हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप बच्चों को हमेशा सही पोजीशन में दूध पिलाएं। आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप बच्चे को हमेशा बैठकर दूध पिलाएं। आप पालती मारकर बैठ सकते हैं, पैरों पर तकिया लगाकर बैठ सकते हैं। इससे बच्चे को स्तनों के स्तर तक लाने में मदद मिलती है।
बच्चे को आराम से स्तनों तक ले जाएं और उसे उसी पोजीशन में दूध पिलाएं। इसके अलावा, हमेशा ध्यान रखें कि आपको बच्चे को दूध पिलाने के बाद उसे डकार जरूर दिलानी चाहिए, जिससे कि उसके पेट में गैस न बनें और उसे बार-बार हिचकियां न आएं।”
नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।
ये पढ़ें-
Anurag Thakaur: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का लगाया आरोप, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Chandrayaan-3: चांद पर होगी भारत की छाप ! 23 अगस्त को चांद की सतह पर करेगा लैंड
Side Effects Of Breastfeeding While Lying Down In Hindi, Side Effects Of Breastfeeding, Side Effects Of Breastfeeding lying down, Breastfeeding While Lying Down side effects