Dating Special Tips: हर कोई अपनी लाइफ में ऐसा पार्टनर चाहता है जो उसे प्यार करें और उसकी बातों को प्यार से समझे। ऐसे में लड़के की तलाश की जाए तो, कुछ लड़के बेहद गुस्से वाले होते है तो कुछ बिल्कुल विपरीत शर्मीले स्वभाव के। ऐसे में अगर आपके पार्टनर कम बोलते है लेकिन आपको उनकी जरूरतों और भावनाओं का ख्याल रखना है तो आप इन खास बातों का ख्याल रख खुश कर सकते है।
जानिए कैसा होता है अंतर्मुखी (Introvert) पार्टनर
आपको बताते चलें, इंट्रोवर्ट मन के बेहद शांत होते है तो वे लोग दूसरों के सामने अपनी बात कहने में संकोच करते है। वे कह नहीं पाते कि, आखिर उनके मन में क्या चल रहा है। आपको बताते चलें, डींगे हांकने वाले और ओवर कॉन्फिडेंट पुरुषों से कहीं ज्यादा बेहतर होते हैं इंट्रोवर्ट पुरुष। इनके अंदर धैर्य होता है आपको सुनने का और ये एक बहुत बड़ी खूबी है, जिसे महिलाएं पुरुषों में ढूंढ़ती हैं। आइए जानते है ऐसे स्वभाव वाले पार्टनर को लेकर किन बातों का रखें ध्यान…..
सोशल गैदरिंग से दूर ढूंढें शांत स्थान
अगर आपका पार्टनर इंटोवर्ट है और सोशल गैदरिंग या भीड़ का हिस्सा उसे पसंद नहीं तो आप उनकी भावनाओं को समझे। इसके लिए उनके साथ समय बिताने के लिए आप ऐसी किसी जगह का प्लान बनाएं जहां वो और आप शांति से बैठ सकें और बात कर सकें। कभी-कभार दोस्तों के साथ मिलना और पार्टी करना ठीक है, लेकिन हर बार ऐसा प्लान बनाना पार्टनर को अनकंफर्टेबल फील करा सकता है।
हर बात को दिल पर न लें
अगर आपका पार्टनर आपके साथ वक्त अकेले बिताने के लिए बात कर रहे है तो आप इस बात पर नाराज नहीं हो जाए, एक्सर एक्स्ट्रोवर्ट लोगों को दूसरों के साथ रहना ज्यादा भाता है वहीं इंट्रोवर्ट लोग अकेले ज्यादा एन्जॉय करते हैं। अगर ऐसा होता है कि, छोटी- छोटी बातों को दिल पर लेने लगेंगी तो रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाएगा।
पार्टनर जैसे है वैसे ही रहने दें
अगर आपको आपके पार्टनर को अपनी तरह बनाना है तो ऐसा बिल्कुल ना करें अक्सर ऐसा होता है हर इंसान अलग-अलग होते है बदलने की बात आप नहीं करें। ऐसा आप करते है तो उनको लगेगा कि, आप उसे ऐसे पसंद नहीं करती। जबरदस्ती का बोलने के लिए कहना, बात-बात पर प्रेशर डालना रिश्ते को ऊबाऊ बना सकता है, बल्कि पार्टनर का ऐसा नेचर तो आपके लिए वरदान समान है। ऐसे लोग किसी भी सिचुएशन को चिल्लाकर नहीं, बल्कि आराम से हैंडल करते हैं। आपकी बातों को शांति से सुनते- समझते हैं। इनके साथ जिंदगी गुजारना ज्यादा आसन है। इस चीज़ को समझें।
ये पढ़ें:
Note Exchange Process: कटे फटे और पुराने नोटों को बदलने के ये है नियम, जानें पूरी प्रक्रिया
Sawan 2023 Solah Somwar: सावन महीने में चाहते हैं दुखों से मुक्ति, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा-अर्चना
Dating Tips, how to handle introvert person, dating tips for introvert guy, shy guy dating tips
नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।