मीरपुर। IND vs BAN: भारतीय टीम का बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन जारी रहा, जिससे बांग्लादेश ने अपने गेंदबाजों की बदौलत रविवार को यहां बारिश से प्रभावित शुरूआती महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से 40 रन से जीत हासिल की। यह बांग्लादेश की मेहमान टीम पर वनडे में पहली जीत है, जिससे उसने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली।
अमनजौत कौर ने चार विकेट लिए
भारत की युवा तेज गेंदबाज अमनजौत कौर ने वनडे में पदार्पण पर 31 रन देकर चार विकेट हासिल किए, जिससे बांग्लादेश की टीम 43 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.5 ओवर में महज 113 रन के भीतर सिमट गई।
बारिश के कारण ऐसा रहा मैच
करीब एक घंटे की बारिश के कारण मैच 44-44 ओवर का कर दिया गया था और भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति से 154 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। भारत की बल्लेबाजी इससे पहले हुई टी20 श्रृंखला में भी लचर रही थी, जिसमें टीम दूसरे मैच में 95 रन पर ही सिमट गयी थी, लेकिन गेंदबाजों की बदौलत इसे जीतने में सफल रही थी।
लचर बल्लेबाजी हुई
बांग्लादेश ने हालांकि तीसरे और अंतिम मैच में भारत को उसकी लचर बल्लेबाजी के कारण हरा दिया था। अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा 20 रन की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
मारूफा अख्तर ने 4 विकेट झटके
बांग्लादेश की मध्यम गति की गेंदबाज मारूफा अख्तर ने सात ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके और लेग स्पिनर राबिया खान ने 7.5 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (11 रन) इस बार भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और आउट होने वाली पहली खिलाड़ी रहीं।
शीर्ष क्रम की बल्लेबाज प्रिया पूनिया 2021 के बाद पहली बार भारतीय टीम में वापसी कर रही हैं, लेकिन वह 27 गेंद खेलकर 10 रन ही बना सकी और 30 रन के स्कोर पर आउट होने वाली टीम की दूसरी खिलाड़ी रहीं।
यह भी पढ़ें-
Asian Athletics Championships: चैंपियनशिप के अंतिम दिन पारुल चौधरी ने किया कमाल
Dwayne Johnson: इस लोकप्रिय अभिनेता ने दिया फैन को धमकी, WWE में भी रहा शानदार करियर
MP News: बीजेपी का विकास पर्व शुरू, एक महीने तक होंगे ये बड़े काम
MP Indore News: इंदौर से धर्मांतरण का बड़ा मामला, 8 साल के जैन बच्चे का जबरन खतना
Seema Haider And Sachin Story: सीमा हैदर के पाकिस्तानी परिजनों ने क्या कहा ? जानें यहां
ind vs ban, indian women’s cricket team, odi, bangladesh, cricket team, india bangladesh cricket, भारत बांग्लादेश महिला वनडे, महिला वनडे क्रिकेट, भारतीय महिला क्रिकेट टीम,